रायगढ़ स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिए सुविधायें बढ़ाने हो रहा कार्य, विभिन्न खेल प्रशिक्षकों को किया गया है संलग्न
हॉकी, कबड्डी, मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, एथलेटिक्स के खेल सामग्री के साथ प्रशिक्षण की हो रही व्यवस्था
मिनी स्टेडियम में फुटबाल एवं व्हालीबाल के खेलने की होगी सुविधा
रायगढ़-रायगढ़ में खिलाडिय़ों के खेल व्यवस्थाओं के संबंध में खबर समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। इस संंबंध में रायगढ़ स्टेडियम समिति के प्रभारी श्री मुकेश चटर्जी ने बताया कि कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम में प्रशिक्षकों को खेल सुविधायें एवं खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण के लिए संलग्न किया गया है। स्टेडियम में हॉकी खेल की सुविधाओं के विस्तार हेतु हॉकी मैदान तैयार किया जा रहा है। हॉकी में एनआईएस प्रशिक्षक श्रीमती एलिजा टोप्पो द्वारा खिलाडिय़ों को नियमित प्रशिक्षण दिया जाएगा। हॉकी की बेसिक और एडवांस तकनीक पर कार्य किया जाएगा, जिसके लिए हॉकी के उपकरण हॉकी स्टिक, गोल पोस्ट, बॉल आदि की व्यवस्था भी की गई है।
रायगढ़ स्टेडियम में आधुनिक कबड्डी मेट, खेल विभाग द्वारा समिति को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें प्रशिक्षक श्रीमती विनिता पाढ़ी द्वारा कबड्डी के बेसिक स्किल्स के साथ आधुनिक तकनीकों द्वारा आने वाले नये बच्चों को अभ्यास देने की योजना तैयार की गई है। स्टेडियम में मार्शल आर्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण के लिए समिति द्वारा उनको आधुनिक मार्शल आर्ट का मेट प्रदाय किया गया है, जिसमें नियमित अभ्यास किए जा रहे है।
वर्तमान में कबड्डी, मार्शल आर्ट आदि खेल मेट में खेले जाते है। आधुनिक खेल सुविधा खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास रायगढ़ स्टेडियम समिति द्वारा किया जा रहा है, क्योंकि राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी इन्हीं मेट का प्रयोग किया जाता है। स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में ताईक्वाण्डो का भी नियमित प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है, जिसमें वर्तमान में 20 से 25 खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर रहे है। इन खिलाडिय़ों के लिए भी मेट की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। रायगढ़ स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए शासन से प्राप्त राशि को लोक निर्माण विभाग रायगढ़ को हस्तांतरित की गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जीर्णोद्धार कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। मिनी स्टेडियम रायगढ़ में फुटबाल एवं वालीबाल खेल की सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है, जिससे आगामी कुछ दिनों पश्चात खिलाडिय़ों के लिए यह मैदान खेलने योग्य होगा।
रायगढ़ स्टेडियम में एथलेटिक्स खेल के अंतर्गत मुख्य मैदान पर हाई जम्प एवं लांग जम्प के पिट तैयार किया जा रहा है साथ ही 400 मीटर इनर साईड टे्रक तैयार कर, खिलाडिय़ों के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इसके उपकरण हर्डल्स जेवलिन थ्रो, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, हाई जम्प बार आदि की व्यवस्था की गई है। कोविड के कारण काफी समय से मैदान बंद होने के कारण मैदानों में खरपतवार अधिक मात्रा में उत्पन्न हो गए है, जिसे जल्द ही खिलाडिय़ों के लिए तैयार कर लिया जाएगा।