छत्तीसगढ़रायगढ़

डॉ. महंत ने कैलाशपति धाम मे किया रुद्राभिषेक

  • डॉ. महंत ने कैलाशपति धाम मे किया रुद्राभिषेक
  • शोक संतृप्त कांग्रेसी नेताओं के निवास पंहुचकर प्रकट की संवेदना

रायगढ़ —- छग विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत रविवार शाम रायगढ़ पंहुचे और अगले दिन सोमवार को नगर के पंडरीपानी कैलाशपति धाम स्थित महादेव मंदिर मे रुद्राभिषेक पूजन कर विश्व मंगल की कामना की। इसके साथ डॉ.महंत ने शहर के केवडाबाडी चौक स्थित निकले महादेव मंदिर मे भी जलाभिषेक किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के साथ कांग्रेसी नेता विष्णु तिवारी ,अशोक तोता,मदनलाल अग्रवाल, बंटी सरदार व डॉ. महंत के निजी सचिव ए.के.धृतलहरे के अलावा जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व छत्तीसगढ़ खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य जगदीश मेहर,संतोषराय,दिनेश जायसवाल,सन्तोष अग्रवाल, अनिल चीकू,सुशील रामदास, प्रवक्ता हरेराम तिवारी,गणेश कछवाहा,राजेश शुक्ला गुल्ली, सलीम नियारिया,उज्ज्वल मिरी,महिला नेत्री बरखा सिंह आदि डॉ. महंत के करीबी साथ साथ मौजूद रहे।

इससे पहले 8 अगस्त की शाम नगर मे पंहुचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत कांग्रेस परिवार के शोक संतृप्त नेताओं के निवास पर पंहुच कर अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट की। दिवंगत कांग्रेसी नेता खुशीराम मल्होत्रा के मिट्ठूमुड़ा स्थित निवास पर पंहुचकर डॉ.महंत ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही सर्किट हाउस मे कांग्रेसी नेताओं से औपचारिक भेंट करते हुये पार्टी की गतिविधियों पर भी चर्चा की।चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास से भी विशेष विषय पर डॉ. महंत ने एकांत चर्चा की।इस दौरान नगर निगम की महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला, शाखा यादव,अशरफ खान,शेख ताजीम,रबीन्द्र गबेल,चंद्रेश साहू,विनोद महेश,लक्ष्मण महिलाने,अनिल गर्ग,मदन महंत,कैलाश तुलसी,आर के स्वर्णकार वकील,बालू त्रिपाठी आदि ने भी डॉ. महंत से आत्मिक भेंट मुलाकात की।गौरतलब है कि प्रदेश की राजनीति मे सबसे कद्दावर राजनेता के तौर पर स्थापित डॉ.चरणदास महंत धर्मपरायण भी हैं तथा कलानगरी रायगढ़ से उनका आध्यात्मिक नाता भी लंबे समय से बना हुआ है। पंडरीपानी स्थित कैलाशपति महादेव धाम मे डॉ.चरणदास महंत प्रतिवर्ष श्रावण माह मे रुद्राभिषेक पूजन करने पंहुचते हैं साथ ही साल के दोनो नवरात्रि पर्व पर चंद्रहासिनी शक्तिपीठ मे भी डॉ.महंत सपरिवार मत्था टेकने पंहुचते हैं। इसी परंपरा को कायम रखते हुये इस बार भी सावन के तीसरे सोमवार को डॉ. महंत रुद्राभिषेक करने समर्थकों के साथपैतृक गांव सारागांव से सड़क मार्ग से पंडरीपानी शिवालय पंहुचे थे,जहां मंदिर के पुजारी बाबा रामसिंह समेत विद्वान पंडितों ने मंत्रोचार से विधिवत रुद्राभिषेक सम्पन्न कराया। पूजन पश्चात कांग्रेसी नेताओं से मेल मुलाकात करते हुये सोमवार अपराह्न डॉ.महंत वापस विधानसभा क्षेत्र सक्ती के लिए रवाना हो गये। डॉ. महंत के रायगढ़ प्रवास के दौरान कांग्रेस के नेताओं के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा,एसडीएम वायके उर्वशा,डीएसपी ट्रैफिक पुष्पेन्द्र बघेल,तहसीलदार विक्रम राठौर, की उपस्थिति रही।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!