कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में मिले 30254 मरीज

देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी और गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 30,254 मामले सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को 30,006 मामले रिपोर्ट किए गए। इस तरह देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 98 लाख के पार हो गई है। वहीं, वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या 93 लाख को पार कर गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, इस तरह कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 98,57,029 हो गई है। वहीं, इस दौरान 391 लोगों की मौत हुई है, इस तरह अब तक कुल 1,43,019 लोगों ने वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाई है।
With 30,254 new #COVID19 infections, India's total cases rise to 98,57,029
With 391 new deaths, toll mounts to 1,43,019. Total active cases at 3,56,546
Total discharged cases at 93,57,464 with 33,136 new discharges in the last 24 hours. pic.twitter.com/syZHCrdFAT
— ANI (@ANI) December 13, 2020
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 33,136 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 93,57,464 हो गई है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार चार लाख से नीचे बने हुए हैं। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,56,546 हैं। देश में सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त मरीजों के बीच का फासला अधिक है, जो इस बात संकेत है कि देश में वायरस के खिलाफ जंग सही दिशा में है।




