अवैध कबाड पर उत्तम साहु का कार्यवाही

चोरी की अवैध कबाड के साथ आरोपी गिरफ्तार –आरोपी न्यायिक रिमांड पर

पुलिस अधीक्षक रायगढ संतोष कुमार सिंह के द्वारा अवैध कबाड, जुआ, सट्टा, शराब, गांजा के विरूध्द अंकुश लगाने के निर्देश पर पीताम्बर पटेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया के निर्देश में दिनांक 25/10/2019 को

निरीक्षक उत्तम साहू के टीम सउनि. चंदन सिंह नेताम, हमराह आरक्षक 1030, 412, 14 के रात्रि गस्त दौरान मुखबीर से सूचना मिला की एक व्यक्ति TVS एक्सल क्रमांक CG 13 AB/ 9197 मे अवैध कबाड लोहा एवं तांबा की तार लोड कर देवरी वीसा पावर प्लांट की ओर से रायगढ की ओर लेकर जा रहा है कि सूचना पर तस्दीक हेतु पीछा किया गया जो डूमरपाली चौक के पास

TVS एक्सल क्रमांक CG 13 AB/ 9197 को रोक कर चेक करने पर TVS एक्सल क्रमांक CG 13 AB/ 9197 के केरियर एवं पैर दान के बीच मे लोहे का एंगल एवं एक प्लास्टिक बोरी मे तांबा का तार रखा मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम रंजीत कुमार दास पिता किशोरी मोहन दास निवासी छातामुडा बाईपास रोड रायगढ का रहने वाला बताया एवं देवरी बस्ती, वीसा पावर प्लांट के पास से लोड कर करीब 01 क्विटल लोहे का एंगल स्लेग एवं करीब 04 किग्रा. तांबे का तार जुमला कीमती 4,600/ रूपये का चोरी का सम्पत्ति होने के संदेह पर जप्त कर इस्तगासा क्रमांक 05/19 धारा 41(1-4) जा0फौ0 379 भादवि. के तहत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।




