
शादी के चार साल भी नहीं बीते कि मोगरा ने उठा लिया यह कदम, वजह तलाश रही खरसिया पुलिस

रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र के उल्दा गांव में बुधवार के दोपहरी में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका मायका गुरदा में था।2017 में उसकी शादी हुई थी। खरसिया पुलिस ने तहसीलदार विवेक पटेल के उपस्थिति में पति समेत अन्य रिश्तेदार से गहन पुछताक्ष किए गया।

खरसिया थाना क्षेत्र के उल्दा गांव में बुधवार की दोपहरी पारिवारिक कलह या कुछ और वजह से परेशान एक विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खरसिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हास्पिटल खरसिया भेज दिया। इस मामले में मायका पक्ष, ससुराल पक्ष के सास, ससुर समेत पति से पुलिस पूछताछ में जुटी है। मृतका रायगढ़ जिले खरसिया विकास खण्ड के गुरदा गांव की रहने वाली थी।
2017 ही हुई थी शादी

जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के उल्दा गांव के बाला राम की शादी 29-04-2017 को रायगढ़ जिले के खरसिया विकास खण्ड के ग्राम गुरदा की रहने वाली मोगरा निषाद (24 वर्ष) के साथ हुई थी। बाला राम मजदूरी कर जीवनयापन करता था।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार शादी के कुछ ही दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच आपसी ताल-मेल नहीं बैठने के कारण प्रायः दोनों के बीच किसी न किसी बात को लेकर कहा सूनी होता रहता था। मोगरा को घर पर डेठ साल के लड़का बेटा और पत्नी को महिनो महिनो के लिए काम पर बाला राम चला जाता था। बुधवार को अन्य दिनो की भांति खाना बना सास ससुर को खाना खिला कर अपने बेटा को सुलाने अपने चली गई

कमरे में फंंदे से झूल गई थी विवाहिता
इसके बाद मोगरा निषाद ने कमरे में जाकर मयार में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। जब कमरे से निकलने में बहू को देर हुई और बच्चा रोने लगा तब घरवालों ने खोजबीन की। कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर मोगरा निषाद फंदे से लटकी हुई थी। घटना को लेकर घर में मची चीख पुकार से पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिली। तब चनेश राम केवट ने 14बजे खरसिया पुलिस को सूचना दी गई। तहसीलदार विवेक पटेल , सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया के सामने के शव को नीचे उतारकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सिविल हास्पिटल खरसिया भेज दिया।
सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया ने बताया कि विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है।




