अभिषेक गुप्ता ने खरसिया एसडीएम का पदभार ग्रहण किए
खरसिया- जिले के संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ने कोरोना काल में मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में उपचार करा रहे जिलें के रहवासियों को कलेक्टर भीम सिंह के दिशा-निर्देश पर घर से दूर घर जैसा भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराए थे कोरोना के जग में भारी ताकत मिला था विषमपरिस्थियों के बावजूद बेहतर व्यवस्था करा रहे थे ऐसे जिम्मेदार अधिकारी का आज खरसिया अनुविभागीय अधिकारी (रा.) का पदभार ग्रहण कर लिया है।
विदित हो कि जिला कलेक्टर ने 19 जुलाई को ही खरसिया एसड़ीएम गिरीश रामटेके का प्रशासनिक कसावट के लिए तबादला आदेश जारी कर दिया था।
गौरतलब है कि नवपदस्थ एसड़ीएम अभिषेक गुप्ता ने आज तहसील कार्यालय पहुँचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने पदभार ग्रहण करते ही अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हे महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये। इस दौरान तहसील कार्यालयीन कर्मचारियों ने नवपदस्थ अधिकारी का स्वागत किया। नवपदस्थ एसड़ीएम अभिषेक गुप्ता ने बताया कि राजस्व संबंधित पुराने प्रकरणों का निपटारा सहित अनुविभाग के पेंड़िंग मामलों को निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी ।
वहीं शासन प्रशासन के दिशा-निर्देश जिला कलेक्टर के मंशानुरूप क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहूंगा।
इस दौरान बीएमओ ड़ाॅ. अभिषेक पटेल, नगर पालिका खरसिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी टाॅमसन रात्रे सहित अनुविभाग स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।