
कुत्तों ने दौड़ाया, सांभर डेम मेें कूदा, कर्मचारियों की सक्रियता से बच गई जान
सुबह की घटना, बरमकेला वन परिक्षेत्र का मामला
रायगढ़। गोमर्डा अभ्यारण्य में सांभर, चीतल सहित कई वन्यप्राणी काफी मात्रा में देखे जाते हैं और आए दिन किसी न किसी कारण से वे जंगल से निकल कर आबादी वाले क्षेत्र तक भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में कुत्तों का झुंड उनके लिए काफी खतरनाक बन जाता है। बुधवार को भी बरमकेला गोमर्डा रेंज के चांटीपाली क्षेत्र के कटंगी डेम के पास एक सांभर को कुत्तों के झुंड ने दौड़ाया, तब वह सांभर अपनी जान बचाने के लिए डेम में कूद गया। तब इसकी जानकारी विभागीय कर्मचारियों को मिल गई और तत्काल वनकर्मी मौके पर पहुंचे और कुत्तों के झुंड को यहां से दूर भगाया। इसके बाद सांभर डेम से बाहर निकला और सुरक्षित वापस जंगल की ओर चले गया। विभागीय कर्मचारियों की तत्परता के कारण सांभर की जान बच गई।



