48 घंटे के भीतर मिले जाये रिपोर्ट, ऐसी की जा रही है व्यवस्थायें
रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना जांच के लिये सेम्पल देता है उसे रिपोर्ट आने तक अपने घर पर आईसोलेट रहना होगा। यदि वह इसका उल्लंघन करता है या बाहर घूमता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर सिंह ने आज स्वास्थ्य विभाग के बैठक के दौरान बताया कि सेम्पल देने वाले व्यक्तियों की सुविधा के लिये ऐसी व्यवस्थायें की जा रही है कि सेम्पल के लैब पहुंचने से 48 घंटे के भीतर संबंधित व्यक्ति को एसएमएस के माध्यम से उसकी रिपोर्ट मिल जायेगी। इसके साथ ही कोविड की प्रतिदिन जांच क्षमता विस्तार के लिये कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रतिदिन अधिक संख्या में सेम्पलों की जांच की जा सके। अत: लोगों से आग्रह है कि सेम्पल देने के बाद रिपोर्ट मिलने तक घर पर ही आईसोलेट रहें, जिससे कोरोना संक्रमण की विस्तार को रोकने में सहायता मिले।