

इस प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने केंद्र सरकार की महंगाई विरोधी नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बढ़ती महंगाई और बढ़ते पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों के खिलाफ श्महंगाई मुक्त भारत अभियानश् की शुरूवात आज 31 मार्च 2022 से करने 7अप्रैल तक चलने वाले श्महंगाई मुक्त भारत राष्ट्रव्यापी अभियान प्रदर्शन तीन चरणों में किया जाएगा। अनिल शुक्ला ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी निर्मित महंगाई कुछ मुट्ठी भर अमीरों को छोड़ देती है। बाकी सबको निचोड़ देती है। अच्छे दिन की लूट ने भारतीयों का बजट बिगाड़ दिया है। जहां एक तरफ देश के लोगों की आमदनी कम कर दी गई वही दूसरी तरफ बेतहाशा महंगाई का गम दे दिया। रोज पेट्रोल डीजल,गैस, सीएनजी, पीएनजी के दाम बढ़ाते हैं और देश की जनता को तिलतिल कर तड़पाते हैं।
उन्होंने कहा कि जिस भयानक गति से, जिस भयावह तरीके से लोगों की जेब काटने का धंधा बीजेपी और मोदी सरकार कर रही है। उससे आज साधारण जनमानस, गृहणियां मध्यमवर्ग, नौकरी पेशा, हर घर पीड़ित है। गौरतलब है कि देश इन दिनों नित महंगाई की आग में झुलस रहा है जिसे देखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश के अनुसार पार्टी महासचिवों और प्रभारियों की बैठक में कांग्रेस पार्टी ने यह फैसला लिया गया था कि कांग्रेस द्वारा देशहित में देशव्यापी महंगाई मुक्त भारत अभियान चालू होगा जो तीन चरणों का होगा जिसमे तहत ही महंगाई मुक्त भारत की शुरुवात आज हो गई है।



