विविध खबरें
सतनामी समाज द्वारा सम्मानित हुए बिनोद भारद्वाज जीवन रात्रे व किशोर मनहर

सतनामी समाज द्वारा सम्मानित हुए बिनोद भारद्वाज
जीवन रात्रे व किशोर मनहर

सारंगढ़। गिरौदपुरी धाम के मड़वा स्थित प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा सम्मान समारोह का अयोजन अपने धर्मशाला में रखा गया था वहीं सारंगढ़ से सतनामी समाज से सफल व्यवसायी का सम्मान जीवन रात्रे एवं बिनोद भारद्वाज को तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में सारंगढ़ एस ई एन 24 के सम्पादक किशोर मनहर को सम्मानित किया गया साथ में कृषि, साहित्यिक,शिक्षा,व्यवसाय आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय के हाथों सम्मानित किया गया बहुत से सतनामी समाज में ऐसे व्यक्तित्व के धनी थे जिन्होंने राष्ट्रपति, राज्यपाल के हाथो भी सम्मानित किये जा चुके हैं जो सतनामी समाज के लिए गौरव की बात है।




