
खरसिया चौकी क्षेत्र के कन्या भवन के पास जुआ खेलते दर्जनो जगहों पर की गई जुआ रेड कार्यवाही
जुआ फड़ से नगदी 13800 रु. 52 पत्ती ताश के साथ दर्जनों जुआरी सपडाए
खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शहर के विभिन्न जगहों पर, जुआ खेलने की मुखबीर सूचना पर, रेड कार्यवाही किया गया। जिसमे कन्या भवन के पास 12 जुआरियों से कुल नगदी रकम 13800 रुपये व 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है।
जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर, जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है तथा मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।




