रायगढ़। वन परिक्षेत्र रायगढ़ के इंद्राविहार के आगे एक चीतल के शावक पर कुत्तों ने हमला कर दिया। इससे कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। जबकि प्रत्यक्षदर्शी चरवाहे ने उसे बचाने की भी कोसिस की, पर वह नही बच सका। इसके बाद मामले की सूचना विभाग को दी गई। जहां मामले में आगे की कार्यवाई जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार के दोपहर को इंद्राविहार के आगे रानीमहल के पास एक चीतल के शावक पर कुत्तों ने हमला कर दिया। तभी वहां मवेशी चरा रहे एक चरवाहे ने देखा तो कुत्तों को भगाया और चीतल को बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन शावक की कुछ देर बाद मौत हो गई। इसके बाद उसने इसकी जानकारी सर्पमित्र टीम को दी। जहां सर्पमित्र की टीम ने घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद मौके पर वनकर्मी पहुंचे और मृत शावक को इंद्राविहार ले जाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस संबंध में परिसर रक्षक भूषण जांगडे ने बताया कि कुत्तों के झुंड ने इस पर हमला किया पर उनके दांत नही लगे हैं हो सकता है कि कुत्तों के डर से अटैक आने के कारण इसकी मौत हुई है। फिलहाल आगे की प्रक्रिया की जा रही है।