
बरात से लौट रहे बाइक सवार दोस्तों को भारी वाहन ने रौंदा दोनो की मौत.. कुनकुनी साइडिंग के पास की घटना

तेज़ रफ़्तार ट्रक के चपेट में आए बाइक सवार दो युवक

मौके पर एक युवक की मौत तो वहीं दुसरे की उपचार के दौरान हुई मौत.. खरसिया पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
खरसिया पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ग्राम टुण्ड्री डभरा जिला जांजगीर निवासी माधव राठिया,अपने गाँव के ही एक दोस्त की शादी में बाराती बनकर घरघोड़ा के समीप झांकादरहा गांव गये थे। शादी कार्यक्रम निपटने के बाद दोनों दोस्त छाल होते हुए अपनी एच एफ डीलक्स बाइक से देर रात तकरीबन 11 बजे घर वापसी के दौरान खरसिया रायगढ़ के मध्य कुनकुनी वेदांता साइडिंग के समीप पहुंचे ही थे कि सामने रायगढ़ कि ओर से आ रही मौत बनकर तेज रफ़्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लेगा इसका जरा भी अंदाजा नही था युवक को एकाएक घटित घटनाक्रम से संभाल पाते इसके पहले जोरदार ठोकर मार दिया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक चालक भीखम राठिया का शरीर दो भागों में कट कर अलग हो घटनाक्रम स्थल पर ही मौत हो गया।वही माधव गंभीर रुप से घायल हो गया था। स्थानीय लोग,खरसिया पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए उसे सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया परन्तु नियति को कुछ और मंजूर था युवक का उपचार के दौरान मौत हो गया।
एन एच 49 सड़क दुर्घटना सर दर्द बनते चला जा रहा है…

वहीं लोगों के मध्य कानाफूसी हो रहा है जब से साइडिंग का कार्य शुरु हुआ है ट्रको के पहिए और ओवर लोडिंग से सड़कों पर गिरने वाले कोयला के वजह से सड़क दुर्घटना बढ़ते चला जा रहा है सड़क किनारे धूल कोयले, रेत के बारीक टुकड़े हवा के जरा से झोंके लगते ही मोटरसाइकिल चालक के जान पर बन आता है वही कुछ लोगों का कहना ढाबा के आस-पास वाहन चालक सड़क के दोनों ओर खड़े कर देते हैं वाहन और अंधेरे होने की वजह से दुर्घटना घटित हो रहा है…
बहरहाल समस्या से प्रशासन चाहें तों एन एच 49 सड़क से उद्योग घरानों के अपशिष्ट,सड़क पर खड़े वाहनों से निजात रहागिरो को दिलाने से दुर्घटना के आकड़ों में कमी किए जा सकते है खरसिया पुलिस मामले की जांच में 279-IPC, 304-A-IPC, 337-IPC, 338-IPC मामले दर्ज कर सड़क पर लगे अपनी तीसरा नेत्र में कैद (सीसीटीवी) को खगाले में…




