सुशील और शक्ति ने अपने जीत का श्रेय जिले के व्यापारी बंधुओं को दिया

सुशील और शक्ति ने अपने जीत का श्रेय जिले के व्यापारी बंधुओं को दिया

– छत्तीसगढ़ चेम्बर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का गत 17 मार्च को हुए चुनाव का परिणाम आज दोपहर 2 बजे आ गया। जिसमें व्यापारी एकता पैनल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रत्याशी रहे सुशील रामदास को 206 वोटों से जीत मिली। प्रदेश मंत्री प्रत्याशी रहे शक्ति अग्रवाल को 256 वोटों से जीत मिली।


परिणाम आने के पश्चात सुशील रामदास और शक्ति अग्रवाल ने अपने जीत का श्रेय सरिया, बरमकेला, सारंगढ़, खरसिया व रायगढ़ नगर सहित जिले के सभी मतदाता व समस्त व्यापारी बंधुओं को दिया। उन्होंने कहा कि समाज के विशिष्ट जागृत मतदाताओं का समर था और इस समर में हमें उनके द्वारा दायित्व सौंपा गया है। हमें उन्होंने अपने सेवा का अवसर दिया है, तो हम पूरी तरह आश्वस्त करते हैं कि हमने उनसे जो भी कहा है। वह पूरी सिद्दत के साथ पूरा करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी जीत जिले के व्यापारी बंधुओं की जीत है। हम पुनः जिले के समस्त व्यापारी बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
ज्ञात हो कि इस चुनाव का कमान सुशील रामदास के अग्रज सुनील रामदास के हाथों संचालित किया जा रहा था। इसलिए इस परिणाम के बाद यह परिलक्षित हो जाता है कि सुनील रामदास के चुनावी रणनीति के समक्ष सारे हथकंडे पस्त हो गये और व्यापारी एकता पैनल ने इस समर को जीत लिया।



