ट्रेलर वाहन चोरी,संघ कप्तान दरबार में … जीपीएस में दिखी चोरी गए वाहन का लोकेशन शक्ति में… पुलिस ने शक्ति से वाहन किया जब्त

ट्रेलर वाहन चोरी,संघ कप्तान दरबार में …
जीपीएस में दिखी चोरी गए वाहन का लोकेशन शक्ति में… पुलिस ने शक्ति से वाहन किया जब्त
रायगढ़- जिले में विगत कुछ दिनों से लगातार गाड़ियों की चोरी एवं उनके सामानों की चोरी की घटनाएं घट रही है। ताजा घटनाक्रम में अज्ञात चोरों के द्वारा बीती रात उर्दना पेट्रोल पंप के पास से डंपर चोरी कर लिया गया। चोरी गए वाहन के शक्ति में मिलने के बाद भी कार्यवाही करने में उदासीनता बरत रही थी। जिस पर रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग की । जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहन को शक्ति से बरामद कर लिया है।
रायगढ़ ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के द्वार सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि यूनियन के साथी अरूण कुमार सूरी जिसका गाड़ी क्रमांक सीजी 13 डी 2253 है जिसे उनके चालक के द्वारा उर्दना पेट्रोल पंप के पार्किंग किया गया था, जिसे अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया। वाहन स्वामी जीपीएस के माघ्यम से अपने वाहन को देखा तो वह शक्ति में लोकेशन दिखा रहा था। जब मौके पर पहुंचा गया तो उक्त वाहन का ट्राला एक यार्ड में खड़ा था। वाहन स्वामी के द्वारा मोबाईल से उक्त ट्राला का वीडियो बना लिया गया। वही चोरी गए गाड़ी का इंजन शक्ति से 14 किलोमीटर दूर कोरबा रोड़़ में मिला जिसका नंबर प्लेट बदल दिया गया था। इसके बाद वाहन स्वामी ने इसकी सूचना डायल 112 में दी। 112 की टीम मौके पर पहुंचकर मौके पर बिना कोई कार्रवाई किये जांच रिपोर्ट अपने उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कहकर वहां से चले गए।
वाहन स्वामी के परिजनों ने भी इस चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराते हुए कहा है कि जिले में कुछ माह से लगातार सड़क किनारे खड़े वाहनों से अज्ञात चोरों के द्वारा वाहन के साथ-साथ बैटरी, डीजल, टायर सहित अन्य सामानों की चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है। रायगढ़ ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने आज पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपते हुए चोरी गए वाहन को वाहन स्वामी को वापस दिलाने एवं चोरी में शामिल व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। ताकि आने वाले दिनों में इस तरह की चोरी की वारदात न हो। जिसके बाद पुलिसिया कार्यवाही में तेजी आई और आनन-फानन में शक्ति से वाहन को जब्त करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।