
बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दो दिवसीय कोरबा प्रवास के दौरान पहले दिन बालको थाना और कोतवाली का निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के दौरान बालको टीआई राकेश मिश्रा और नगर कोतवाल विवेक शर्मा को शाबाशी दी । निरीक्षण के बाद आईजी ने एस पी कार्यालय में बैठक ली, निरीक्षण के दौरान बालको थाना परिसर के साफ सफाई को देखकर थाना को उत्तम थाने का दर्जा दिया है।

कोरबा पुलिस अधीक्षक,भोजराम पटेल के साथ बैठक लेते हुए आईजी. रतन लाल डांगी ने पहले सभी थाना/चौकी प्रभारियों का परिचय लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहर की पुलिसिंग को चुस्त करने के साथ ही थानेदारों को गंभीरता से काम करने के निर्देश दिए. आईजी. ने थाना प्रभारियों के साथ ही उनके स्टाफ को थाने आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने व उनकी शिकायतों को दूर करने की बात कही।

आईजी रतन लाल डांगी ने बालको थाना का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान बालको थाना के साफ सफाई और रिकार्ड मेंटेन को लेकर रतन लाल डांगी ने थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की तारीफ की ।आईजी ने बालको थाना परिसर को उत्तम थाना का दर्जा देते हुए स्टाफ की भी सराहना की है।
बालको थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र यादव, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, आरक्षक राम रतन टंडन, आरक्षक अनिल कर्ष, आरक्षक गौरव चंद्रा, चंद्र प्रकाश रात्रे, संजीव कुमार एवं कुलदीप तिवारी के कार्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इनाम देने की घोषणा की हैं।




