

खरसिया-छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, प्रदेश भाजपा के कोषाध्यक्ष एवं श्री चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के संरक्षक गौरीशंकर अग्रवाल ने 21 फरवरी को खरसिया पहुंचकर अविभाजित मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के पूर्व चेयरमैन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री गिरधर गुप्ता के जेष्ठ भ्राता समाजवादी नेता स्वर्गीय राम भगत गुप्ता भक्ता के निधन पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की,इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के साथ श्री चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास चंद्रपुर के चैयरमेन गोविंद अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद थे।


इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने गुप्ता परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए स्वर्गीय राम भगत गुप्ता भक्ता के निधन को एक क्षति बताया तथा कहा कि उन्होंने सदैव क्षेत्र की प्रगति के लिए अच्छी सकारात्मक सोच रखते हुए कार्य किया, जिसके लिए वे पूरे राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के बीच लोकप्रिय रहे, इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने गुप्ता परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की, तथा स्वर्गीय रामभगत गुप्ता भक्ता के सुपुत्र भास्कर गुप्ता को भी ढांढस बंधाया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल साउथ बिहार एक्सप्रेस रायपुर से खरसिया पहुंचे थे, जहां स्टेशन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी अगवानी की गुप्ता परिवार से मुलाकात के बाद गौरीशंकर अग्रवाल ने स्थानीय खरसिया के अन्य कार्यक्रमों में भी पहुंचकर सहभागीता की।




