उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया, कौन बनेगा प्रदेश का अगला सीएम…?
उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया, कौन बनेगा प्रदेश का अगला सीएम…?
नई दिल्ली:-उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि तीरथ सिंह रावत को राज्य में उपचुनाव को लेकर अनिश्चितता के कारण इस्तीफा देना पड़ा है। उन्होंने आगे कहा कि एक मौजूदा विधायक शीर्ष पद को भरेगा।
कौशिक ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव कराने में कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन कोविड-19 के कारण यह अमल में नहीं आ सका। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प था।
इस बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज देहरादून पहुंचेंगे, जिसके बाद दोपहर 3 बजे विधानमंडल की बैठक होगी। कौशिक ने कहा, “हम सीएम का चुनाव करेंगे। उसके बाद, हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। सीएम विधायकों में से हो सकते हैं।”
The supervisor and in-charge will reach here (Dehradun) around 10:30 am. In the legislature meet at 3 pm, we will elect the leader (CM). Post that, we will meet the Governor for govt formation. It's possible that CM will be among the MLAs: Madan Kaushik, BJP State President pic.twitter.com/zMhncsMKz0
— ANI (@ANI) July 3, 2021
इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि राज्य में संवैधानिक संकट को देखते हुए फैसला सही था। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। संवैधानिक संकट को देखते हुए मुझे लगा कि मेरे लिए इस्तीफा देना सही है। रावत ने कहा, ”मैं केंद्रीय नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया है।”
तीरथ सिंह रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह मुख्यमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के चार महीने से भी कम समय बाद इस्तीफा दिया। इस साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले रावत को छह महीने के भीतर राज्य विधानसभा के लिए चुना जाना था।
इसके साथ ही करीब चार महीने में राज्य को अपना तीसरा मुख्यमंत्री मिल जाएगा।