नोक झोक के बीच मेसर्स भाटिया एनर्जी एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड की लोक सुनवाई
नोक झोक के बीच मेसर्स भाटिया एनर्जी एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड की लोक सुनवाई
नवागांव माध्यमिक शाला प्रागण में हुआ लोक सुनवाई
उद्योग विस्तार के लिए लोक सुनवाई नवागांव में मेसर्स भाटिया एनर्जी एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई हुई संपन्न
आपको बता दें की मेसर्स भाटिया एनर्जी एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड खरसिया विकासखंड के ग्राम छोटे डूमरपाली में स्थित है। संचालित कोलवासरी का करीब 05 गुना विस्तार किया जा रहा है। इस विस्तार को लेकर आज 30 जून को लोकसुनवाई हुई, जिसमे स्थानीय प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण, किसान, समाजसेवक व जनप्रतिनियों सभी ने बारी बारी से अपना पक्ष रखा।
किसी ने कोल वासरी के विस्तार का समर्थन किया तो कइयों ने विरोध भी किया तो वही
सविता रथ,राजेश त्रिपाठी जनचेतना मंच प्रखर वक्ताओं ने नियम, कानून, जीव जन्तु प्रकृति के साथ तालमेल बैठाने की बातों के साथ रखे… कुछ ने समर्थन के साथ अपने क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान व मूलभूत सुविधाओं की मांग भी किया।
कोविड़ नियमों का पालन करते हुए लोक सुनवाई …
गिरीश रामटेके अनुविभागिय अधिकारी राजस्व खरसिया,पीताम्बर सिंह पटेल एसडीओपी खरसिया, विवेक पटेल प्रभारी तहसीलदार सुमत राम साहु थाना प्रभारी खरसिया,अर्पण कुर्रे नायब तहसीलदार, नन्द किशोर गौतम चौकी प्रभारी खरसिया के साथ जिले के 250 बल की टीम
नोक झोंक के साथ कोविड़ नियमों का पालन कराते हुए लोक सुनवाई का सुरक्षा व्यवस्था को सम्हालते हुए दिखें…
महा प्रबंधक अजीत कुमारसिंह ने आशंकाओं किया दूर…
बहरहाल 11बजे से शुरू हुई जनसुनवाई शाम 05 बजे तक चली, कंपनी के महा प्रबंधक अजीत सिंह ने लोगों के शंका आशंकाओं को दूर करते हुए कंपनी के पक्ष में मजबूती के साथ अपनी बात रखते हुए आश्वासन दिए की रोजगार भी स्थानीय लोगों को दिए जाएंगे शासन प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए क्षेत्र में आगामी वर्ष में विकास के लिए प्रबंधन द्वारा किए जाने कार्यो को बताते हुए कहाँ पर्यावरण संतुलन, क्षेत्रवासियों के साथ आगे बढ़े हैं और आगे भी सभी संतुलन बनाए रखेगे
अंत में पर्यावरण विभाग के ओर लोक सुनवाई में आए लोगों के द्वारा कही बातों का लिपिबद्ध किए गए समर्थन और विरोध का विस्तार से उपस्थित लोगो को पढ़कर सुनाए…