प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
रायगढ़ । विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में आज शासकीय आयुर्वेद जिला चिकित्सालय परिसर, पंजरी प्लांट रायगढ़ में प्राकृतिक चिकित्सा दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक नायक ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक नायक ने प्राकृतिक चिकित्सा दिवस की शुभकामनायें देते हुए दैनिक जीवन में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने तथा वर्तमान बदलते जीवन शैली में शुद्ध वायु, जल, मिट्टी एवं उपवास की उपयोगिता बतायी। इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.गौरीशंकर पटेल, डॉ.जी.पी.तिवारी, डॉ.व्ही.के.अम्बवानी, नेचूरोपैथी चिकित्सक डॉ. धर स्वाई उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि भारत सरकार आयुष मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 18 नवम्बर को प्राकृतिक चिकित्सा दिवस घोषित किया गया है। जिसके उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा नेचूरोपैथी का प्रचार-प्रसार कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं बेनर पाम्पलेट के माध्यम से ऋतुचर्या दिनचर्या आदि की जानकारी दी गई। संगोष्ठी में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत नेचूरोथैरेपिस्ट प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं में अमितेश गुप्ता, रूपा रात्रे, दशरथ गुप्ता, महेन्द्र ठाकुर, सुंदरलाल चौहान आदि ने अपने विचार रखे एवं आयुष विभाग के डॉ.प्रशांत सक्सेना, डॉ.अवधेश महापात्र, डॉ.संजीव पटेल, डॉ.शेख सादिक, डॉ.तिलक पटेल, डॉ.राजेश पटेल, डॉ.प्रेमनारायण राठिया, डॉ.सीताराम कर, डॉ.गजानन पटेल आदि चिकित्सकों ने कोरोना से बचाव संबंधी नेचूरोपैथी पर आयोजित संगोष्ठी में भाग लिया।