स्वास्थ्य विभाग की तैयारी – Vision News Service
धमतरी । बारिश का मौसम आते ही धमतरी जिले में संर्पदंश की घटनाए बढ़ जाती है। समय पर इलाज नही मिलने से हर साल जिले में कई लोगो की मौत हो जाती है तो कुछ लोग अंधविश्वास में पड कर अपनी जान गंवा देते हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने संर्पदंश के इलाज को लेकर पूरी तैयारी और जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में इसकी दवाई पहुंचा देने का दावा कर रही है।
दरअसल जिले के नगरी,सिहावा और मगरलोड क्षेत्र में बारिश के दिनो में सबसे ज्यादा सांप कटाने के मामले सामने आते है वही जिले में हर साल सांप कटाने के मामलो में 10 में से 6 लोगो की मौत हो जाती है।
गौरतलब है कि अधिकांश लोग सांप काटने के बाद अंधविश्वास में पड कर बैगा गुनिया से इलाज कराते है… जो जानलेवा साबित होता है।इसके साथ ही जिले के अधिकांश सरकारी अस्पतालो में सांप काटने की दवाई नही होने से समय पर इलाज नही हो पाता ऐसे स्थिति में भी लोगो की मौत हो जाती है।