सर्वदलीय बैठक में कश्मीरी नेताओं से बोले मोदी- दिल्ली की दूरी और दिल की दूरी हटे
सर्वदलीय बैठक में कश्मीरी नेताओं से बोले मोदी- दिल्ली की दूरी और दिल की दूरी हटे
नई दिल्ली:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली में कश्मीरी नेताओं की अहम बैठक जारी है। इस बैठक में पीएम मोदी राज्य के 14 दलों के नेता शामिल हैं। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती समेत गुपकार संगठन के बड़े नेता शामिल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, जम्मू कश्मीर के 8 दलों के 14 नेता मौजूद हैं। बैठक में सबसे पहले पीएम मोदी का संबोधन हुआ। इसके बाद कश्मीरी नेताओं में सबसे पहले फारूक अब्दुल्ला को बोलने का मौका दिया गया। केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कश्मीर के विकास पर प्रजेंटेशन दिया। इस मीटिंग के बाद कश्मीरी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद भी बैठक में शामिल हुए हैं। कहा जा रहा है कि इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के विकास, राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने और चुनाव के एजेंडे का रोडमैप तैयार किया जा सकता है।
इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह ने मोदी के घर पहुंचकर कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत की। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में चार पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा सांसद उमर उब्दुल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद शामिल हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कविन्दर गुप्ता भी शामिल हुए हैं।