कलेक्टर भीम सिंह ने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोकथाम का निर्देश
कलेक्टर भीम सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर सख्ती से रोकथाम लगाने सहायक आयुक्त आबकारी को निर्देशित किए
जिले में महुआ शराब के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आबकारी के सख्त दिशानिर्देश के तहत आबकारी विभाग ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हुआ..
आबकारी उडनदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में खरसिया तेलीकोट निवासी सोखन बाई के कब्जे से 70 लीटर महुआ शराब एवं थाना कोतरा रोड अंतर्गत ग्राम बेलकोटा निवासी धनेश्वर सिदार के कब्जे से 7 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59 (क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उडनदस्ता सहायक प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक निरंजन डनसेना, प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैया साहू निर्मल साहू अजय कसेर धर्मेंद्र साहू एवं महिला सैनिक सुनीता निराला उपस्थित रहे। आबकारी उडनदस्ता टीम ने बताया है कि अवैध शराब के विरुद्ध यह मुहिम लगातार जारी रहेगी।
रायगढ़ जिले मे अवैध शराब की सूचना मोबाईल में व्हॉटसप पर
-रमेश कुमार अग्रवाल 7354070154,
–शहर हेतु आशीष उप्पल 7987740105,
– पुसौर,सरिया क्षेत्र में रमेश सिदार 9109852347,
–खरसिया रंजीत गुप्ता 9993614747,
-घरघोड़ा लैलूूंगा तमनार कुलदीप शर्मा 9009199557,
–धर्मजयगढ छाल विकास पाल
9098131301,
-सारंगढ़ बरमकेला कोसीर-अनिल बंजारे 7587459307
और टोल फ्री नंबर 14405 पर दी जा सकती है।