संबलपुरी गौठान में वृक्षारोपण के साथ गौसेवा कर मनाया गया कलेक्टर भीम सिंह का जन्मदिवस
गौ माता के सानिध्य में पर्यावरण की हरियाली में जन्मदिन रहा सार्थक-भीम सिंह
जितना जरूरी भोजन – उतना ही जरूरी पेड़-सुशील रामदास
रायगढ़ अद्भुत संयोग का दिवस 5 जून पर्यावरण दिवस रायगढ़ शहरी संबलपुरी गौठान के लिए खास रहा।वृहद वृक्षारोपण के साथ जिले के कलेक्टर भीम सिंह के जन्मदिवस को भी कोविड के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए गौवंशो के साथ उन्हें स्नेह और दुलार कर मनाया गया ।
जहां महापौर जानकी काट्जू जनप्रतिनिधि गण समाजसेवी एवं प्रशासनिक अमला भी शामिल रहे ।कलेक्टर के मार्गदर्शन में संचालित नगर निगम समेत पशु विभाग वन विभाग जनपद -जिला पंचायत आदि के सामंजस्य से चलाया जा रहा है शहर के आवारा मवेशियों को लाकर गौठान में पर्यावरणीय अनुकूलित वातावरण में रखा जा रहा है वर्तमान में करीब 450 से अधिक मवेशियों की देखभाल की जा रही है गौ सेवकों की आवाजाही भी आरंभ हो चुकी है गौठान को और अधिक सुव्यवस्थित और अनुकूल बनाने कलेक्टर के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय शहर के समाजसेवियों को भी गौठान से जोड़ रहे हैं ।
कार्यक्रम अंतर्गत कलेक्टर भीम सिंह समेत उपस्थित उच्चाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने फलदार छायादार वृक्ष का पौध रोपण किया साथ ही गायों को चारा खिलाकर शिशु बछड़ों को अपने हाथों में उठाकर स्पर्श कर अलौकिक अनुभूति महसूस की,बताया जाता है गाय के बछड़ो को अपने सीने से लगाने पर बीपी एवम स्वांस की बीमारियों से भी राहत मिलता है।
वही गौठान के निर्माण कार्य अंतर्गत शेड, पीट आदि कार्यों का जायजा लिया ।कलेक्टर ने वहां कार्यरत कर्मचारियों से भी हालचाल पूछा चौकीदार ने दिन रात की ड्यूटी पर पैसे बढ़ाने निवेदन कि जिसे कलेक्टर ने तुरंत ₹2000 बढ़ा कर दिया जाएगा कहते हुए निगम आयुक्त को निर्देशित किए ।शुद्ध प्राकृतिक पर्यावरणीय छाँव में आनंदित होते हुए कलेक्टर ने गौठान के व्यवस्था एवं वातावरण की प्रशंसा की कलेक्टर भीम सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर उन्हें बधाई देते हुए दीर्घायु एवम उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी गई।
रामदास द्रोपदी फाउंडेशन ने उपलब्ध कराए पौधे
आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग डेढ़ सौ से अधिक पौधे लगाए गए जो रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के सहयोग से प्राप्त हुआ आगामी दिनों में सुशील रामदास जी द्वारा अपने माता पिता के नाम से संचालित रामदास द्रोपदी फाउंडेशन के तरफ से गौठान में चारा शेड एवं गेस्ट कॉटेज निर्माण कराया जाएगा जिसका लाभ वहां गायों को एवं आगंतुक गौ सेवकों को मिलेगा।पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में गत 2014 से जिले में कार्य करती आ रही रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम सम्बलपुरी गोठान में रखे गये, पौधरोपण कार्यक्रम में बदाम, आम, जामुन, सिताफल व आंवला सहित फलदार पौधे उपलब्ध कराए। इस अवसर पर नगर निगम के कमिश्नर पांडेय द्वारा फांउन्डेशन के संस्थापक सदस्य और छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास से कहा गया कि गोठान के अगले हिस्से पर अशोक के पौधों का रोपण करना है। तब सुशील रामदास ने कहा कि पौधों की उपलब्धता रामदास द्रौपदी फाउन्डेशन द्वारा कराया जाएगा। यही नहीं, नगरीय क्षेत्र में कहीं भी खाली स्थान आपके द्वारा बताया जाएगा, तो उस पर भी फाउंडेशन द्वारा पौधरोपण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा फाउन्डेशन गत 2014 से जिले में पर्यावरण संरक्षण कार्य करते आ रही है। हमारे फाउन्डेशन का हर वर्ष वर्ष 50 हजार पौधे का रोपित करने का लक्ष्य रहता है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनप्रतिनिधि एवम समाजसेवियों में एम आई सी सदस्य और पार्षद विकास ठेठवार,प्रभात साहू,रत्थु जायसवाल,लक्ष्मीनारायण साहू ,राकेश तालुकदार,संजय देवांगन,शेख सलीम नियरिया,शौक़ी बुटान,लखेश्वर मिरी,एल्डरमेन वसीम खान,जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,तथा प्रशासनिक अमलों में सी ई ओ रवि मित्तल,एस डी एम युगल किशोर उर्वसा,सहायक कलेक्टर अभिषेक गुप्ता,एवम अधिकारी कर्मचारी और ग्रामवासी शामिल रहे।
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि आज शहरी गौठान संबलपुरी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था महापौर जी जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक टीम आए साथ ही गांव के लोग भी शामिल हुए आज पौधे लगाए गए हैं इस सीजन में और भी पौधे लगाए जाएंगे माननीय मुख्यमंत्री जी की भी यही मंशा है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने चाहिए यह भी कोशिश की जाएगी कि इसका चैनल बने और अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं।
उन्होंने कहा आज मेरे जन्मदिवस को सभी ने खास बना दिया वही गौ माता के सानिध्य में पर्यावरण की हरियाली में जन्मदिन सार्थक रहा।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि संबलपुरी गौठान में वृक्षारोपण में आज 5 जून के दिन कलेक्टर सर सीईओ महापौर मैडम एमआईसी के सभी माननीय जनप्रतिनिधि गण सभी लोग यहां आए और वृक्षारोपण के साथ ही गायों को बहुत करीब से स्नेह से दुलार करके देखा उनको जो जो सुविधाएं मिल रही है उसका जायजा लिया और जो कमी है उनको जिला पंचायत से क्या मिल सकता है नगर निगम को क्या करना है आगे कलेक्टर ने निर्देश दिए। समाजसेवी सुशील रामदास जी आए थे वह अपने फाउंडेशन की तरफ से पेड़ लगाने में सहयोग किया और उनकी माता जी भी आए आज का दिन संबलपुरी के लिए विशेष दिन रहा क्योंकि एक अद्भुत संयोग था कलेक्टर सर का जन्म दिवस भी आज है तो उनके जन्मदिवस की भी बधाई दी गई हम सभी ने सामंजस्यपूर्ण सौहार्द्र के माहौल में गायों की सेवा करते हुए आज के दिन को व्यतीत किया निश्चित रूप से 5 जून पर्यावरण दिवस के दिन रायगढ़ संबलपुरी के इतिहास में आने वाले समय में लोगों को एक संदेश देगा कि वह अपने परिजनों के बर्थडे हो एनिवर्सरी हो या अन्य खुशी के मौके हो गायों के बीच अपने दिन बिताए और समाज को एक संदेश दें।
शहर के समाजसेवी सुशील रामदास ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस है आज हमने हमारे माता पिता रामदास द्रोपदी फाउंडेशन की तरफ से 150 से अधिक पौधे लगाए हैं और गौठान में गायों के बीच रहे कलेक्टर सर कमिश्नर सर इतनी बड़ी योजना यहां पर संचालित कर रहे हैं जिसमें शहर के आवारा पशु और गाय हैं उनको लाकर यहां व्यवस्थित करना सुविधाएं प्रदान करना चारा पानी स्वास्थ्य सुविधा आदि कराना यह बहुत बड़ा काम है आज गौठान में अनुकूल वातावरण के साथ जो गायों के देखभाल की व्यवस्था प्रशासन ने की है इन कार्यों के लिए रायगढ़ के स्वर्ण अक्षरों में इसे लिखना चाहिए। आज कलेक्टर सर का जन्मदिन भी था जनप्रतिनिधिगण एवम प्रशासन अमला भी साथ था सभी ने वृक्षारोपण के साथ उनके जन्मदिन के लिये सभी बधाई दी,आज के दिन अपने माता के साथ आकर गायों के बीच समय बिताकर सुखद अनुभूति का अनुभव किया एक माह में हम रिचार्ज भी हो गए हैं पर्यावरण दिवस पर एक ही संदेश देना चाहूंगा जितना भोजन जरूरी है उतना ही पेड़ जरूरी है प्रत्येक व्यक्ति को पेड़ लगाने के लिए सजग रहना चाहिए जितने अधिक पौधे लगाएंगे उतने ही अपने आने वाले भविष्य को हम संरक्षित करेंगे,
गौठान के लिए मैं शहरवासियों से अपील करता हूं कि लोग पिकनिक घूमने बाहर जाते हैं तो वह कहीं और ना जाकर गौठान में आए गायों की सेवा करें और 2-4 घंटा रुक कर महसूस करें पर्यावरण के बीच में अच्छे माहौल में गायों के बीच में जन्मदिन एनिवर्सरी जैसी खुशियों को मनाए