
संविदा चिकित्सको ने खोला सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
रायगढ़। लखीराम अग्रवाल मेडिकल कालेज मे पदस्थ 70 से अधिक संविदा चिकित्सकों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।
चिकित्सक बुधवार से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डाक्टरों का ये भी कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तो वे आगे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
दरअसल रायगढ़ मेडिकल कालेज सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में संविदा के पदों में चिकित्सा शिक्षक व चिकित्सकों की भर्ती हुई थी। छत्तीसगढ़ संविदा चिकित्सक शिक्षक संघ के रायगढ जिला अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा राज ने बताया कि लंबे समय तक कार्य करने के बाद भी उन्हें अब तक नियमित नहीं किया गया है। प्रदेश भर के सभी संविदा चिकित्सकों ने इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई थी जिसके बाद हाई कोर्ट ने फरवरी में चार महीने के भीतर सरकार को निर्णय लेने को कहा था। डाक्टरों का कहना है कि 30 जून तक चार महीने की अवधि पूरी होने को है लेकिन सरकार ने अब तक डाक्टरों के हित को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया है। लिहाजा वे काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
अगर उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे आगे प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।



