अंतराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे 27 लाख के 2 क्विंटल 70 किलो गांजा जब्त
गांजा तस्करों पर रामपुर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर फिल्मी स्टाईल में पकड़ा गांजा
जिले में सभी प्रकार के अवैध कारोबार पर नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में रामपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर घेराबंदी में अंतरराज्यीय गिरोह के 2 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।जिनसे 2 क्विंटल 70 किलो गांजा बरामद हुआ है। जब्त गांजे की कीमत 27 लाख 4 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों आरोपियो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है
जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा ने सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में सोमवार की रात रामपुर पुलिस को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गांजा लोड कर अंतरराज्यीय परिवहन किया जा रहा है । उक्त पिकअप वाहन ढेंगुरनाला से होकर गुजरेगी ।मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार एएसपी कीर्तन राठौर ने तत्काल घेराबंदी कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली लखन पटेल तथा चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर ढेंगुरनाला के पास घेराबंदी किया गया। इस दौरान पिकअप वाहन क्रमांक CG 12 AS 0367 पहुंची । जिसकी सघनता से जांच करने पर वाहन में सब्जी की बोरियो के नीचे कुल 270 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी कीमत 27 लाख 4 हजार रुपए आंकी गई।आरोपियों आशीष जाटवर पिता श्याम लाल जाटवर उम्र 19 साल साकिन हरदीडीह थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा एवं योगेश चन्द्रा पिता शिव प्रसाद चन्द्र उम्र 19 साल साकिन जैजेपुर थाना जैजेपुर जिला जांजगीर चाम्पा के कब्जे से गांजा बरामद किया गया।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 509/2021 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट 34 आईपीसी के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।