Uncategorised

एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम से आरोपी के परिवार वाले किए हुज्जतबाजी

*तमनार*

● **…..

● *आरोपी की पत्नी व बेटे पर एफआईआर दर्ज, फरार आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजी तमनार पुलिस*….

दिनांक 05/06/2021 को तमनार थाने के सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू , हमराह स्टाफ प्रआर उमाशंकर घृतांत, आरक्षक अरविंद पटनायक के साथ थाना तमनार के अप.क्र. 426/2020 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी जनकराम डनसेना निवासी मिलूपारा की पतासाजी के लिये ग्राम मिलूपारा आरोपी के घर गये हुये थे । पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर है । पुलिस के आरोपी के घर पहुंचने के बात आरोपी की खोजबीन में लग गए। तभी *जनकराम डनसेना की पत्नि पदमा डनसेना और उसका लडका* पुलिसकर्मियों को अनावश्यक गाली गलौच करने लगे , जिन्हें शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न नहीं करने की समझाइश स्टाफ द्वारा दी गई जिस पर दोनों मां-बेटे आरोपी की खोजबिन में व्यवधान कर पुलिस स्टाफ से धक्का-मुक्की करने लगे । इसी बीच आरोपी जनकराम डनसेना भागने की फिराक में था, जिसे पुलिस हिरासत में ली । आरोपी की पत्नी व बेटे द्वारा मौके में पुलिस स्टाफ के साथ किये गये अवैधानिक कृत्यों को लेकर सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू द्वारा थाना प्रभारी तमनार को आवेदन दिया गया है,जिस पर श्रीमती पदमा डनसेना और उसका बेटे के विरूद्ध अप.क्र. 179/2021 धारा 294, 186, 353, 332, 34 IPC के तहत दर्ज किया गया है । गिरफ्तार आरोपी जनकराम डनसेना पिता स्व0 बोधराम डनसेना उम्र 47 वर्ष निवासी मिलूपारा थाना तमनार को एनडीपीएस के अपराध में न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, आरोपी के फरार रहने की स्थिति में धारा 173(8) जाफौ के तहत पूर्व में चालान न्यायालय पेश किया गया था । अप.क्र. 179/2021 के दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पृथक से की जावेगी ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!