गरियाबंदछत्तीसगढ़

बच्चों ने अपने नाम पर लगाए 300 से अधिक पौधे

बच्चों ने अपने नाम पर लगाए 300 से अधिक पौधे


बच्चों और पालक को पर्यावरण से जोड़े- भोजराम पटेल


गरियाबंद–गरियाबंद पुलिस कॉलोनी में आज गार्डन का शुभारंभ किया गया इस दौरान पुलिस जवानों के बच्चों ने 300 से अधिक फलदार और छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया, गार्डन में बच्चों के लिए कई किस्म के झूलों की व्यवस्था की गई है भविष्य में इसी स्थान पर ओपन जिम बनाने की भी योजना है।


गरियाबंद में बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल और उनके ज्यादातर परिवार पुलिस आवासीय परिसर में ही रहते है

यहां 06 साल तक के लगभग 300 से अधिक बच्चे भी हैं जिले के संवेदनशील जिम्मेदार कप्तान भोज राम पटेल एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर,संतोष महतो, डीएसपी रूपेश दांडे, एसडीओपी संजय ध्रुव, आर आई उमेश राय,थाना प्रभारी वेदमाती दरियो सत्येंद्र सिंह श्याम के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गौरव पूर्ण उपस्थिति में एक साथ एक ही समय में 300 फलदार तथा छायादार पौधों का वृक्षारोपण किया गया इसके बाद कप्तान पटेल द्वारा नवनिर्मित गार्डन को रिबन कांटकर बच्चो को किए सुपुर्द…


खास बात यह कि वृक्षारोपण में बच्चो ने अपने-अपने नाम से पौधा चयन किया खुद उसके लिए गड्ढा खोदा,खुद वृक्षारोपण कर उसमें अपने नाम की तख्ती भी लड़ाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का कहना था कि इससे बच्चों में पेड़ के प्रति विशेष लगाव पैदा होगा उन्होंने बच्चों को इन पौधों की सुरक्षा तथा इन्हें पानी देने की भी जिम्मेदारी दिए।


गार्डन में बच्चों के लिए कई प्रकार के झूले छांव आदि की व्यवस्था की गई है वही चारों ओर जारी बनाकर उसमें सुंदर फूलों को भी लगाने की तैयारी की गई है


कप्तान पटेल कहें यह जमीन पहले बेहद बंजर कठोर चट्टान वाली थी हमारे जवानों ने यहां मेहनत कर हरियाली लाने का प्रयास किया है बाहर से मिट्टी भी ला कर डाली गई है ताकि गार्डन हरा भरा हो सके पहले इलाका छोटा था आगे के चट्टानों को हटाकर आकार दोगुना करने का सफल प्रयास किया गया है.


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बच्चों और मौजूद माताओं को संबोधित करते हुए कहे कि लोगों को अच्छे कार्यों के प्रति प्रेरित करने के लिए हमें अपने देश व समाज के प्रति निष्ठावान बनना होगा। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी को पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। यदि हम स्वयं किसी कार्य को निष्ठापूर्वक करते हैँ तभी दूसरे लोग उस कार्य के प्रति प्रेरित होते हैं।


पर्यावरण का अगर हम ध्यान रख लेते हैं तो वह भी हमारा ध्यान अवश्य रखेगा भविष्य में पेड़ों का महत्व और अधिक पड़ेगा अभी से हम सब अपने बच्चों को पर्यावरण के प्रति प्रेम भाव से जोड़ देने से लगाव बढ़ता चला जाएगा और विशाल वट वृक्ष का रुप ले पर्यावरण को पुष्पित पल्लवित करेगा।


एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर ने ठेठ छत्तीसगढ़ी में सभी को पर्यावरण का महत्व बताए जिस प्रकार लोगों के मन से परोपकार की भावना दूर हो रही है वह एक स्वच्छ समाज की स्थापना के लिए अच्छे लक्षण नहीं है। जब तक हम एक-दूसरे के प्रति परोपकार की भावना नहीं रखेंगे तब तक हमारे मन में प्रेम का वास नहीं होगा। परोपकार से न सिर्फ आपस में प्रेम भाव बढ़ता है बल्कि लोगों के समक्ष हमारा एक अच्छा पहचान भी बनता है।बच्चों को पर्यावरण से जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने बच्चों को गार्डन का पूरा लाभ उठाने को कहा और भविष्य में यहां औषधीय पौधे रोपण करने की भी बात रखे

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!