
रायपुर – मुख्यमंत्री बघेल से रविवार की शाम उनके निवास कार्यालय में कार्टून वॉच पत्रिका के 25 साल पूरे होने पर सम्पादक त्र्यम्बक शर्मा ने भेंट की। श्री बघेल ने इस अवसर पर त्र्यम्बक शर्मा को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री बघेल को कार्टूनिस्ट त्र्यम्बक शर्मा ने इस अवसर पर कार्टून वॉच का आजादी का अमृत महोत्सव अंक भी भेंट किया।



