रायगढ़। रायगढ़ में कल से 18 से 44 साल को वेक्सीन लगेगी इसके लिये शहर में 10 केंद्रो में इंतजाम किया गया हैं कुल 1320 लोगो को टीका लगाया जायेगा प्रत्येक केंद्र में 120 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं जिले में कुल 9480 लोगो को वेक्सीन लगेगी सी एम एच ओ डा. एस एन केसरी ने बताया की आज वेक्सीन की डोज व अनुमति दोनों मिल गयी हैं कल सुबह 09 बजे से सभी केद्रों में टिकाकरण शुरु होगा जो शाम 05 बजे तक चलेगा इसके लिये रायगढ़ में भूपदेव स्कूल केवड़ाबाडी ,कन्या पुत्रीशाला ,संत माइकल स्कूल ,शालिनी स्कूल मुनिस्पल स्कूल मंगल भवन कबीर चौक मेडिकल कालेज रामभाठा व जतन केद्रो सिंधु भवन में व्यवस्था की गयी हैं पिछले एक हप्ते वेक्सीन की कमी व सप्लाई के कारण इस वर्ग के टिकाकरण का काम बंद था जो कल से फिर शुरु होगा हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी लोगो से अपील की हैं की वे निर्धारित केंद्रो में आकर वेक्सीन लगवाए ताकी जिले को कोरोना से जल्द से जल्द मुक्त किया जा सकें।
Related Articles
Check Also
Close
-
1 किलो100 ग्राम अवैध गाँजा सहित आरोपी गिरफ्तार, थाना खड़गवां की कार्यवाही7th September 2021