घर के अंदर खड़ी बाइक को बीती रात्रि अज्ञात चोर ने किया पार

घर के अंदर खड़ी बाइक को बीती रात्रि अज्ञात चोर ने किया पार

भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगाढकेल की घटना
मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता भरतलाल यादव ने भूपदेवपुर थाना में शिकायत करते हुए बताया की वह मोनेट कंपनी नहरपाली मे मजदूरी काम करता है। रोज की तरह काम करके, शाम को वापस अपने मोटर सायकल हिरो HF डिलक्स क्रमांक CG 13 UD 5553 से वापस अपने घर
ग्राम डोंगाढकेल आया। रात्रि मे खाना खाकर अपने उक्त मोटर सायकल को घर के अंदर रख कर सामने का मेन दरवाजा को अंदर से बंद करके अपने परिवार वालो के साथ सो गया था। सुबह सो कर उठे तो देखा कि मेन दरवाजा को छेद करके अंदर के कुंडी को खोल कर कमरा अंदर रखे उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्रि मे चोरी करके ले गया है। आसपास के लोगो से पूछताछ कर मोटर सायकल का पता किया कोई पता नही चल पाया। जिस पर भूपदेवपुर थान में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत की गई है, जहां अज्ञात चोर के खिलाफ़ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।



