डॉ. शक्राजीत नायक के निधन पर कमल शर्मा ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
डॉ. शक्राजीत नायक के निधन पर कमल शर्मा ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
रायगढ़- पूर्व सिंचाई मंत्री व रायगढ़ विधानसभा के युवा विधायक प्रकाश नायक के पिता डॉ. शक्राजीत नायक के निधन पर शहर के प्रसिद्ध छायाकार व समाजसेवी कमल शर्मा ने शोक जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले के विकास में डॉ. नायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सरल, सहज, सौम्य, हंसमुख व मिलनसार के व्यक्तित्व के धनी डॉ. नायक के साथ उनके व्यक्तिगत संबंध रहे हैं। उनसे जब भी मैं मिला, कभी लगा नहीं कि सामने इतने बड़े शख्सियत बैठे हैं। वे सभी से सरल, सहज रूप से मिलते थे। मेरे कई कार्यक्रमों में वे शामिल हुए। उन्होंने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया।
उनका यूं चला जाना रायगढ़ ही नहीं, पूरे प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिनकी भरपाई निकट भविष्य में हो पाना संभव नहीं है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा का अपने श्रीचरणों में स्थान दें और दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को संबल प्रदान करें।