
हेमेन्द्र दर्शन @राबर्टसन।
समर्पण, सेवा और विकास के संकल्प के साथ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 09 खरसिया 03 से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमती धनेश्वरी प्रहलाद पटेल ने अपना नामांकन दाखिल किया। जनसैलाब के बीच उन्होंने क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद एवं समर्थन की भावनात्मक अपील की।
नामांकन के दौरान उत्साह से लबरेज समर्थकों ने जब ‘जनता की सेवा, धनेश्वरी पटेल का वादा’ के नारे लगाए, तो पूरा माहौल जोश और आत्मविश्वास से भर गया। आंखों में सपने और दिल में सेवा का जज़्बा लिए श्रीमती पटेल ने कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरी नहीं,पूरे क्षेत्र की उम्मीदों की लड़ाई है। अगर आप सबका आशीर्वाद मिला, तो मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करूंगी।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र की समस्याओं का समाधान और जनकल्याण होगा।

खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल के मार्गदर्शन में क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए तत्पर हैं।

नामांकन के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश देखने लायक था। क्षेत्र में चुनावी माहौल को गर्मा दिया। दूसरी ओर, विरोधी उम्मीदवार भी मैदान में डटे हुए हैं, लेकिन श्रीमती पटेल का आत्मविश्वास और जनता का प्यार उनकी जीत की तस्वीर साफ करता नजर आ रहा है।
अब चुनावी जंग तेज हो चुकी है, जनता की अदालत तैयार है, और फैसला जल्द ही जनादेश के रूप में सामने आएगा। क्या इस बार जनता अपने क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक नई दिशा तय करेगी? यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन फिलहाल, चुनावी समर में जनसेवा का यह संकल्प क्षेत्र के दिलों में जगह बना रहा है।