छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके 31 स्वर्ण, 28 रजत एवं 27 कांस्य पदक तथा कुल 738 छात्रों को उपाधियाँ प्रदान करेंगी
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार ने बताया की दीक्षांत समारोह न केवल छात्रों के लिए बल्कि विश्वविद्यालय के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है और चूँकि यह प्रथम बार ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है इसलिए यह न केवल महत्वपूर्ण बल्कि विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक दिन भी है।
डॉ पाटीदार ने बताया की इस विश्वविद्यालय के इस द्वितीय दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के लिए छत्तीसगढ़ की राज्यपाल माननीया सुश्री अनुसुइया उइके जी की सहमति प्रदान हो चुकी है और साथ ही साथ विशिष्ट अतिथियों के रूप में उमेश पटेल (उच्च शिक्षा मंत्री-छत्तीसगढ़ शासन), नवीन जिंदल (चेयरमैन-जिंदल स्टील एन्ड पावर), डॉ उमेश कुमार मिश्र (अध्यक्ष- छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, रायपुर), तथा ओपी जिंदल विश्वविद्यालय की चांसलर श्रीमती शालू जिंदल समारोह को सम्बोधित करेंगे। इस द्वितीय दीक्षांत समारोह के दौरान स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग, स्कूल ऑफ़ मैनजेमेंट तथा स्कूल ऑफ़ साइंस केछात्रों को31 स्वर्ण, 28 रजत एवं 27 कांस्य पदकप्रदान किये जाएंगे; तथा साथ ही साथ कुल 738 छात्रों को उपाधियाँ भी प्रदान की जाएंगी।
डॉ पाटीदार ने कहा की ओपी जिंदल स्कूल,रायगढ़ के सभागार में आयोजित किया जा रहा यह दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे से आरम्भ होकर शाम छः बजे तक चलेगा और इस दौरान सभी छात्र, अतिथि एवं अभिभावकगण उपस्थित होकर सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों का मनोबल बढ़ाएंगे।
डॉ पाटीदार ने सभी अभिभावकों से अपील किया की अपने बच्चों के इस महत्वपूर्ण दिन उपस्थित होकर उन्हें मोटीवेट अवश्य करें और आशा व्यक्त किया की सभी के सहयोग से निश्चित रूप से यह द्वितीय दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक रूप से सफल होगा। इस दीक्षांत समारोह के दौरान ओपी जिंदल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आर. डी. पाटीदार द्वारा विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जायेगा।