छत्तीसगढ़रायगढ़

आनलाईन वेज थाली के आर्डर पर हुई 49,500 की ठगी

शिकायतकर्ता वैभव डिओडिया निवासी विकास नगर कोतरारोड़ थाना कोतवाली द्वारा ऑनलाइन शिकायत पोर्टल सीपीग्राम्स में उसके साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाईल पर खाने का आर्डर लेकर 49,500 रूपये की धोखाधड़ी की गई है , शिकायत पत्र की जांच पर थाना कोतवाली में दिनांक 24/05/2021 को अज्ञात मोबाईल धारकों के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

शिकायतकर्ता के आवेदन अनुसार इसके परिवारजन शोक कार्यक्रम में शामिल होने उत्तर प्रदेश गए हुए थे जहां उन्हें भोजन उपलब्ध कराने के लिए वैभव डिकोडिया द्वारा रायगढ़ अपने घर पर नेट से उस जगह के रेस्टोरेंट को सर्च किया और सागरत्न नाम के लिंक पर जाकर उसमें दिये गये 03 मोबाईल नम्बरों पर बात किया । मोबाईल धारक उसे एक वेज थाली का ₹200 शुल्क बताया था । वैभव द्वारा अपने PayTM एप्स से खाने का ऑर्डर किया । जिसके बाद उसके खाते से ₹200 कटे उसके 2 मिनट के बाद ही उसके खाते से 49,500 रुपए और डेबिट होने का मैसेज आया उसने तुरंत उसी नम्बर पर कॉल किया जो अन्य दो नम्बरों से उसे बात कराये पर उसके रूपये वापस नहीं किये । तब वैभव डिकोडिया द्वारा इसकी शिकायत ऑनलाइन सीपीग्राम्स पोर्टल पर किया गया, सीपीग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पुलिस कार्यालय रायगढ़ के शिकायत सेल को प्राप्त हुई जो थाना कोतवाली को जांच के लिए भेजा गया । थाना कोतवाली में तीन मोबाईल नम्बर के धारकों के विरुद्ध धारा 420 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!