छत्तीसगढ़रायगढ़

कोविड प्रोटोकाल की अनदेखी कर प्लांट जाने निकले दर्जनों व्यक्तियों को थाना कोतवाली लाया गया

मामले में जिंदल, एनटीपीसी व अन्य कम्पनियों के HOD, साईड इचार्ज पर एफआईआर, अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी होगी कार्यवाही….

लॉकडाउन में उल्लंघनकारियों पर सख्त है जिला पुलिस, हर थानाक्षेत्र में हो रही कार्रवाई…..

रायगढ़ । कोरोना की दूसरी लहर में प्रभावशील लॉकडाउन में जिला प्रशासन की गाइडलाइन के विपरीत किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस नरमी नहीं बरत रही है । एसपी संतोष सिंह द्वारा वर्चुअल क्राईम मीटिंग में प्रभारियों को न केवल दुकानों बल्कि प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के विपरीत हो रहे हर कार्यों पर नजर रख कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे, निर्देशों के पालन में आज सुबह सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर द्वारा हमराह स्टाफ शहर के विभिन्न चौक चौराहों में सघन जांच किया गया । इस दौरान बिना मास्क एवं बेवजह घुमने फिरने वालों पर कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही दौरान जिंदल स्टिल एवं पावर लिमिटेड पतरापाली एवं NTPC लारा एवं अन्य कंपनीयों के कर्मचारी लॉकडाउन दौरान घर से प्लांट ड्यूटी में जाने निकले थे । उन्हें पेट्रोलिंग वाहन में बिठाकर थाने लाया गया । इसके पूर्व थाना प्रभारी नागर द्वारा प्लांट प्रबधंको एवं उनके कर्मचारियों को जिला प्रशासन की गाइडलाइन से अवगत कराये थे जिसके अनुसार लाक डाउन अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए कर्मचारियों एवं अधिकारियों की प्लांट के अंदर ही रहने की व्यवस्था की जाये अथवा प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर वाहनों में उनके कर्मचारियों का आवगमन की व्यवस्था की जाये परंतु प्लांट के प्रबंधन द्वारा शासन के नियमों की अवहेलना करते हुये अपने कर्मचारियों को घर से प्लांट आने जाने की सुविधा दी गई ।

मौके पर मिले सभी प्लांटकर्मियों ने इसी तरह की जानकारियों दिये, जिस पर संबंधित कम्पनी जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड के डिपार्टमेंट के HOD अनिल प्रजापति तथा साईड इंचार्ज विवेक वर्मा, इनवाईस सेक्सन के इंचार्ज विजय प्रकाश पाठक व HOD सुनिल बहती एवं NTPC लारा के HOD अभिनव दत्ता व के.एन. राव, इन्ड एनर्जी लिमिटेड कोटमार के HOD जहांगीर आलम तथा अन्य प्लांट के कई HOD एवं साईड इचार्ज के विरूद्ध थाना कोतवाली में जिला प्रशासन के आदेश की अवहेलना करने पर महामारी फैलाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है जल्द ही प्लांट के अन्य जिम्मेदार अधिकारीयों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!