छत्तीसगढ़

फिर बढ़ रहे कोविड के मरीज,सतर्कता अब भी जरूरी सीएमएचओ डॉ. केशरी

मास्क का प्रयोग करें और सामाजिक दूरी का करें पालन

रायगढ़ । बरसात शुरू हो चुकी है और एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। एक महीने तक जिले में शून्य केस थे लेकिन अब 10 कोविड पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। ऐसे में लापरवाही बरतना ठीक नहीं हैं बल्कि अभी भी लोगों द्वारा सतर्कता बरतते हुए कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करना आवश्यक है क्योंकि जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से गया नहीं है और अब जांच में लोग संक्रमित निकल रहे हैं।

बाजार हो या फिर कोई भी भीड़ वाली जगह लोगों ने अब मास्क लगाना बंद कर दिया है तो संस्थानों ने भी सैनेटाइजर की व्यवस्था भी भुला दी है। जबकि अभी भी सार्वजनिक स्थलों में मास्क लगाना अनिवार्य है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और यह समझने की भी कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसारने के फिराक में जिसे हम सावधानी और सतर्कता बरतते हुए बढ़ने से रोक सकते हैं।

बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने की सम्भावना भी बनी रहती हैं। जरा सी लापरवाही पर ही बीमारियां लोगों को घेरना शुरू कर देती हैं। इस समय बच्चों और बूढ़ों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। इस मौसम में सर्दी, खांसी-जुकाम आम है, ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय जागरूक रहने की आवश्यकता है। बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण से बचाव बेहद जरूरी है। जिन लोगों ने कोविड का टीका और बूस्टर डोज नहीं लगवाया है वह समय रहते खुद को टीकाकृत कर अपने और अपने परिवार को कोविड संक्रमण से बचाएं।

कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए दो गज दूरी और मास्क पहनना है अब भी जरूरी है। इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए। इन दिनों अस्पताल में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के रोजाना अधिक मरीज आ रहे हैं। बदलता मौसम दमा, ब्लड प्रेशर, हृदय रोगियों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। हमें बीमारियों से बचने के लिए अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी 10 लोग कोविड संक्रमित हैं। इसमें से एक मरीज अस्पताल में है एवं बाकि 9 लोग होम आइसोलेशन में है। इस बार होम आइसोलेशन की अवधि 14 दिन की कर दी गई है। संक्रमित लोगों में से 6 लोग दो दिन पहले ही पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 2 की ट्रेवल हिस्ट्री, 3 प्राइमरी कॉन्टेक्ट और एक की न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री और न ही कॉन्टैक्ट है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. योगेश पटेल बताते हैं: “वर्तमान में हर दिन 400 के करीब लोगों के कोविड जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। खतरा अभी टला नहीं क्योंकि एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं भले ही इनकी रफ्तार अभी धीमे है पर इसे तेज होने में समय नहीं लगता यह बीते 2 साल के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं। मास्क का प्रयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क रहिए। जिले के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टेस्ट हो रहा है। रायगढ़ शहर में जूटमिल, इंदिरानगर और रामभांठा स्थित पीएचसी में कोविड टेस्ट हो रहा है। इसके अलावा शहर में फिलहाल और कहीं टेस्ट नहीं हो रहा है। जिनमें सर्दी खांसी या कोरोना के लक्षण प्रतीत हों वह तुरंत इसकी जांच कराएं।“

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं : डॉ एसएन केशरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी का कहना है: ” देश के साथ-साथ प्रदेश और रायगढ़ में भी संक्रमण की दर फिलहाल बढ़ रही है। संक्रमण को रोकने और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का नियमित रूप से पालन करना चाहिए जैसे-भीड़भाड़ के स्थान पर जाने से पूर्व बिना संकोच के मास्क को अच्छे से लगाएं, नियमित साफ-सफाई रखें, हाथ को सैनिटाइज करें या नियमित रूप से साबुन से धोएं, किसी भी स्थान को हाथ न लगाएं। लिफ्ट, एटीएम, जैसे सार्वजनिक चीजों का उपयोग करने के बाद हाथ को सैनिटाइज अवश्य करें। कोविड और बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही महंगी पड़ सकती है। इसलिए बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से संपर्क करें।”

▪️इन बातों का रखें ख्याल

· सर्दी जुकाम होने पर चिकित्सक की सलाह लें
·हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें
·घरों और अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल जरूर रखें
·फ्लू जैसे कोई भी लक्षण हो तो एहतियात बरतें
·सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें
· संक्रमण के प्रभाव में आए व्यक्ति से मिले हों तो जल्द कोविड जांच करा लें

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!