छत्तीसगढ़रायगढ़

18 प्लस वाले 71 हजार 847 लोगों को लग चुका है टीके का पहला डोज

रायगढ़ । कलेक्टर भीम सिंह के दिशा-निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी के मार्गदर्शन में पूरे रायगढ़ जिले में 200 सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें 18 से 44 वर्ष के लोगो को टीकाकृत किया गया। जिसमें ए.पी.एल. बी.पी.एल व अंत्योदय कार्डधारी तथा फ्रंटलाइन वर्कर को टीकाकृत किया गया। अभी तक 18 से 44 वर्ष के 71 हजार 847 लोगो को टीकाकृत किया गया है।


जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.भानु पटेल के द्वारा टीकाकरण लक्ष्य को अधिक से अधिक प्राप्त करने के लिये सफलतम प्रयास किया जा रहा है। जैसा कि देखा जा रहा है, शासन के द्वारा भेजे गये वैक्सीन का सही उपयोग करते हुए संबंधित लाभार्थियों को टीकाकृत करके दिये गये लक्ष्य को प्राप्त किया जा रहा है। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण को सुविधाजनक रूप से कराने के लिये लाभार्थिंयों को सीजी टीका एप में रजिस्ट्रेशन करना है। रजिस्ट्रेशन के पश्चात वैक्सीन सेंटरों में जाकर टीकाकृत करने की सुविधा दी जा रही है।

जिससे सुचारू रूप से टीकाकरण हो। वैक्सीन सेंटर में अपना आधार कार्ड, राशनकार्ड साथ में ले जावें। 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को उनके लिए निर्धारित टीकाकरण केन्द्र में स्पॉट पर रजिस्ट्रेशन करवाकर सीधे वैक्सीन ले सकते है। कोरोना महामारी को देखते हुए स्वयं को तथा परिवार को संक्रमण से सुरक्षित रखने का आज सबसे महत्वपूर्ण व जरूरी उपाय टीकाकरण है।

इस टीके को लेकर कुछ भ्रांतियां सोशल मीडिया के जरिये फैली है। लेकिन यहाँ इन तथ्यों पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है कि ये टीके वैज्ञानिक अनुसंधान और एक प्रक्रिया के बाद स्वीकृत किये गये है। पूरे देश में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। अत: सभी से अपील है कि टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह और भ्रांतियों से दूर रहकर सभी पात्र लोग टीका जरूर लगवाएं।

टीका लगवाने के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन अत्यंत आवश्यक है। इसलिए मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें और हाथों को नियमित रूप से धोएं या सेनिटाइज करें। अगर आपको किसी खास दवाई या चीज से एलर्जी हो तो डॉक्टर से परामर्श लें। टीकाकरण को लेकर तनाव ना पालें बिल्कुल सहज रहें। पात्र व्यक्ति टीका लगवाकर शासन-प्रशासन का सहयोग करें।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!