रायगढ़ शहरी क्षेत्र के मरीजों को मिलेगी सुविधा
रायगढ़ । रायगढ़ में कोविड पॉजिटिव आये मरीजों के लिए होम आइसोलेशन अलॉटमेंट तथा फॉलोअप कार्य को सुविधा जनक बनाया जा रहा है। यह कार्य अब पोर्टल के जरिये होगा। अभी शुरुआत में यह सुविधा रायगढ़ शहरी क्षेत्र के मरीजों को ही मिलेगी।
इसके लिए होम आइसोलेशन चाहने वाले व्यक्ति को cghomeisolation.com पर जाकर आवेदन करना होगा। इसमें उन्हें अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी। जिसमें मरीज का नाम, पता, आयु सैंपलिंग की डेट, रिपोर्ट की डेट, कोमॉर्बिड हैं या अन्य कोई और बीमारी है, मेडिकल हिस्ट्री जैसी जानकारी पोर्टल में इंट्री करनी होगी। इसके बाद मरीज इसमें यूजर नेम और पासवर्ड के जरिये अपना अकॉउंट बना पायेगा। पोर्टल में मरीज को टेली कालिंग के लिए डॉक्टर चुनने का विकल्प भी मिलेगा।
सारी जानकारी भरने के पश्चात कोविड होम आइसोलेशन गाइडलाइन्स के अनुसार आवेदन किये हुए व्यक्ति को होम आइसोलेशन में रहने की पात्रता है या नही इस आधार पर उसका आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाएगा। स्वीकृत किये जाने पर मरीज को घर पर रहकर इलाज कराने की अनुमति मिलेगी। आवेदन अस्वीकृत किये जाने पर मरीज को हॉस्पिटल शिफ्ट कर इलाज किया जाएगा। जिन मरीजों का होम आइसोलेशन स्वीकृत किया जाता है उन्हें आइसोलेशन दिनांक से अगले 17 दिन तक दिन में चार बार प्रात: 8 बजे, दोपहर 12 बजे, शाम 4 बजे और रात 8 बजे अपना ऑक्सीजन सेचुरेशन, पल्स और तापमान की रीडिंग पोर्टल में लॉगिन कर अपडेट करना होगा।