
रायगढ़ । थाना धरमजयगढ़ के मर्ग क्रमांक 43/2020 धारा 174 CrPC की जांच में पाया गया कि ग्राम अमलीडीह थाना घरघोड़ा में रहने वाली अमरीका राठिया (उम्र 22 साल) की शादी *नरेश राठिया पिता साधराम राठिया निवासी ग्राम ओंगना थाना धरमजयगढ़* के साथ वर्ष 2018 में सामाजिक रीति रिवाज से हुई थी । शादी के बाद नरेश राठिया का किसी अन्य महिला से रिस्ते को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद होता था । इसी विवाद एवं पति के प्रताड़ना से तंग आकर दिनांक 10/05/2020 को अमरीका बाई घर के म्यार में अपने साड़ी से फांसी लगा कर फौत हो गई । मर्ग जांच में मृतिका के वारिशानों का कथन लेखबद्ध कर पति के आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने से अमरीका राठिया द्वारा ऐसा कदम उठाना पाये जाने पर आरोपी नवीन राठिया के विरूद्ध धारा 306 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।




