रायगढ़ कलेक्टर से छ. ग. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की एक वर्चुअल मीटिंग

रायगढ़ कलेक्टर से छ. ग. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने की एक वर्चुअल मीटिंग

रायगढ़ – जिले के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गत 16 मई को जिले कलेक्टर श्री भीम सिंह से छ. ग. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों की एक वर्चुअल मीटिंग आयोजित की गयाी। जिसमें चैम्बर के प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील रामदास अग्रवाल, प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल एवं राजेश अग्रवाल शामिल हुए।

उपरोक्त मीटिंग में सभी ने एक स्वर में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। सीमित समय के लिए व्यापार खोलने की मांग को लेकर तथा लॉकडाउन से होने वाली तकलीफों से विस्तार से अवगत कराया। जिला कलेक्टर ने बताया कि रायगढ़ जिले में कोरोना का पाॅजिटिविटी रेट प्रदेश में सबसे ज्यादा होने के कारण तत्काल में इससे ज्यादा छूट देना संभव नहीं है।

लेकिन यह भी भरोसा दिलाया कि पाॅजिटिविटी रेट संतोषजनक कम होने की स्थिति में साप्ताहिक समीक्षा के उपरांत आगामी 23 मई से आवश्यक व्यापारिक गतिविधियों को क्रमशः खोलने की अनुमति दी जा सकती है।
कलेक्टर भीम सिंह ने सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से कोविड गाइडलाइन के नियमों के पालन की अपील भी की है।




