प्रहलाद बंसल @खरसिया।भाटिया कोल वासरी समय-समय पर अपनी सामाजिक दायित्यों को निभाते रहता है कोरोना काल के समय भी आगे बढ़कर अपनी जिम्मेदारियों का वखूबी निर्वहन किया इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राबर्टसन रेल्वे साइडिंग से भालूनारा तक की सड़क काफी खराब हो गई है। जिस कारण आवागमन करने वालों को काफी परेशानी हो रही है। इस समस्या को भाटिया कोलवासरी के द्वारा गंभीरता से लेते हुए अपने कोल साइडिंग गेट (छोटेडूमरपाली) से लेकर भालूनारा चौंक तक की सड़क को नया बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं।
ज्ञात हो कि राबर्टसन से बड़े डूमरपाली, छोटेडूमरपाली,पामगढ़ चौक, नवागांव होते हुए भालूनारा चौंक से आगे बरौद वगैरह खदानों से आड़ानी कम्पनी की सैकड़ो कोयला गाड़ी प्रतिदिन आवागमन करती रहती है और छोटे डूमरपाली से आगे राजन कोलवासरी स्थापित है। जो इनका कोयला गाड़ी पामगढ़ चौंक, नवागांव होते हुए कोयला गाड़ी चलती है। जिस कारण राबर्टशन रेल्वे साइडिंग से छोटे डूमरपाली तक की सड़कों में जगह जगह गड्ढे बन गए है। जो राहगीरों के लिए हर हमेशा खतरा बना हुआ है। लेकिन यहां यह
बताना जरूरी है कि भाटिया कोल वासरी गेट से लेकर भालूनारा चौक तक की सड़क को राजन कोल वासरी के द्वारा समय समय पर मरम्मत का कार्य किया जाता रहता है जिसकी वजह से सड़क चलने लायक रहती है। लेकिन इस बार भाटिया कोल वासरी गेट से भालूनारा चौक तक की सड़क को नया सड़क बनाने के लिए वासरी प्रबंधन के द्वारा कल से सड़क निर्माण का कार्य को प्रारंभ कर दिया गया हैं। भाटिया कोल वासरी के द्वारा समय समय पर क्षेत्र में जरूरत के हिसाब से विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जाता है। चाहे वह बोर खनन की बात हो, या बोर मरम्मत करवाने की बात हो, या स्वास्थ संबंधित पहल की बात हो, या फिर धार्मिक कार्यक्रमों की बात हो। भाटिया कोलवासरी के द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। भाटिया कोल वासरी गेट से भालूनारा चौंक तक की सड़क बन जाने से आवागमन करने वाले राहगीरों व स्थानीय ग्रामीणों को काफी राहत मिलेगी। स्थानीय ग्रामीणों के जानकारी अनुसार राबर्टसन से वासरी गेट तक की सड़क बनाने के लिए आड़ानी कम्पनी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई उचित पहल नहीं कि जा रही है। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। जो आने वाले दिनों में राख में दफ़न चिंगारी सुलग दावानल बन कभी भी आड़ानी के खिलाफ उग्र आन्दोलन का रुप न ले लें। यदि समय रहते सड़क के समय से जुझ रहे हैं क्षेत्रवासियों को निजात न मिलने से…