रायगढ़
कंटेनमेंट अवधि में रविवार को भी जारी रहेगी ई-कामर्स की सेवायें

कंटेनमेंट अवधि में रविवार को भी जारी रहेगी ई-कामर्स की सेवायें

रायगढ़-कलेक्टर भीम सिंह द्वारा कोविड पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के दृष्टिगत रायगढ़ जिला के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र को 31 मई 2021 तक कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उक्त आदेश में आशिक संशोधन करते हुए ई-कामर्स एप्लिकेशन जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, स्विगी,जोमेटो इत्यादि एवं ऑन लाईन मदिरा की होम डिलीवरी विक्रय की अनुमति दी गई है उक्त सेवाऐं अपनी निधारित समयावधि में रविवार को भी संचालित की जा सकेगी।
आदेश की समस्त कंडिका की शर्तें एवं निर्देश पूर्ववत् लागू रहेंगे। यह आदेश दिनांक 16 मई 2021 रात्रि 12 बजे से प्रभावशील होगा।



