छत्तीसगढ़रायगढ़

बाढ़ आपदा राहत के लिये सहयोगियों का कलेक्टर भीम सिंह ने जताया आभार

रायगढ़ । जिले में आये बाढ़ आपदा से प्रभावित लोगों के पुनर्वास व राहत हेतु कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सामाजिक संगठनों व दानदाताओं से सहयोग के लिये अपील किया था। जिस पर रायगढ़ शहर के साथ जिले के विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं व व्यक्तियों से अमूल्य सहयोग प्राप्त हुआ और बाढ़ प्रभावितों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सामग्री उपलब्ध करवायी गई। कलेक्टर भीम सिंह ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सामुहिक प्रयास से हम प्रभावितों की मदद करने में सफल हुये है। उन्होंने बताया कि अब बाढ़ आपदा सहायता केन्द्र को बंद किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना के विरूद्ध हमारी लड़ाई अभी भी जारी है। प्रशासनिक प्रयासों को मजबूती देने यदि कोई इच्छुक व्यक्ति या संस्था सहयोग करना चाहते है वह कोविड रिलीफ में सहयोग कर सकते है। संयुक्त कलेक्टर एवं परिवहन अधिकारी  सुमित अग्रवाल मोबा. नं.9907986830 या नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर अरूण सोम मोबा.नं.7587450521 पर संपर्क कर सकते है।

बाढ़ आपदा राहत में इनका मिला सहयोग
राहत पुनर्वास कार्य हेतु दिनेश श्रीवास्तव, विश्व हिन्दू परिषद, दुर्गा वाहिनी एवं सिंधु जागृति महिला मंडल, एल.एन.राईस मिल, जगदीश राईस मिल, वैद्यनाथ पैडी, गोपी टे्रडर्स, आकाश राईस मिल, सूरज फूड, महमिया एग्रो, धनलक्ष्मी राईस मिल, राधा कृष्ण फेरो एलाइज, राईस मिल डिवीजन, अमित चावल उद्योग, मनोज राईस मिल, पीएमजीएय फूड्स-नरेश कुमार अग्रवाल, अग्रसेन सेवा संघ, सारंगढ़ राईस मिल-अजेश अग्रवाल, दिव्य शक्ति रायगढ़, विन्दा यादव, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन रायगढ़, सूर्या राईस मिल, तारानीत राईस मिल, शिव ट्रेडिंग कंपनी, प्रमोद मिनी राईस मिल, जगन्नाथ राईस मिल, तिरूपति राईस मिल, जी.टी.राईस मिल, साई राईस मिल, सलासर राईस मिल, आशा त्रिपाठी, लायनेस क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर, दुर्गा महिला मंडल केवड़ाबाड़ी रायगढ़, लायनेस क्लब ऑफ रायगढ़ सिटी एवं नेतराम साहू का सहयोग प्राप्त हुआ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!