शराब रेड कार्यवाही के लिए चर्चित है प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव

30 लिटर महुआ शराब के साथ दो भाई गिरफ्तार

प्रशिक्षु डीएसपी सतीश भार्गव पदस्थ रहे और थाने का चर्चा न हो ऐसा हो नहीं सकता….

फाईल फोटो
एक के बाद एक नौकरी छोड़ते सफलता के सीढ़ीयो को यूँ लाघते हुए आगे बढ़ रहे है कुछ तो बात है जनाब के शख्सियत में…. शराब रेड कार्यवाही के लिए चर्चित है भार्गव प्रशिक्षण अवधी में नगर में किए कार्यवाही पर जमकर हुआ कानाफूसी …. अब पाठक पर छोड़ देते है कि कानाफूसी केटेगिरी को किस तरह लेते हैं …लोगों के मध्य हुए चर्चित कार्यवाही का सिलसिला ड़ोगरीपाली क्षेत्र के शराब रेड कार्यवाही चर्चा में…
हमराह स्टाफ द्वारा ग्राम बनहर डीपापारा में विनय टाईगर के घर के पीछे अवैध शराब बिक्री होने की सूचना पर शराब रेड कार्यवाही किया गया ।
रेड कार्यवाही में पुलिस टीम को दो व्यक्ति प्लास्टिक पन्नी में महुआ शराब रखे हुये मिले जिन्हे पूछताछ करने पर अपना नाम विनय टाईगर पिता लालसाय टाईगर उम्र 28 वर्ष व विकास टाईगर पिता लालसाय टाईगर उम्र 23 वर्ष साकिन बनहर डीपापारा थाना डोगरीपाली बताये जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक पन्नी में भरा करीबन 30 लीटर अवैध हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब कीमती करीबन 3,000/ रूपये का मिला । आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया, जिन पर धारा सदर 34(2)59(क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है …
रायगढ़ जिले में कोरोना से खौफज़दा है लोग वहीं जिम्मेदार की जिम्मेदारी पर झोल झाल बगैर मास्क के है जिम्मेदार ...इन्हें कोरोना के साथ विभागीय निर्देश का भय नही…


