कांटों भरा ताज से कम नहीं खरसिया एसडीएम का दायित्व
खरसिया।जिले की संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का पदभार ग्रहण कर लिया है। संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा इससे पूर्व सूरजपुर में अपनी सेवाएं दे रही थी। गौरतलब है कि नवपदस्थ एसडीएम डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने तहसील कार्यालय पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। 28 वें एसडीएम रोहित सिंह का कोरबा स्थानांतरण होने के बाद जिला कलेक्टर ने संयुक्त कलेक्टर डॉक्टर प्रियंका वर्मा को 29वें खरसिया एसडीएम की कमान सौंपी है। 2015 बैच की डॉ प्रियंका वर्मा इससे पूर्व बालोद,कवर्धा सूरजपुर जैसी जगहों पर कार्य कर चुकी हैं।
नवपदस्थ एसडीएम डॉक्टर प्रियंका वर्मा ने खरसिया क्षेत्र के पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात के दौरान बताया कि राजस्व संबंधित पुराने प्रकरणों का निपटारा सहित अनुविभाग के पेंडिंग मामलों को निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी वहीं शासन-प्रशासन,जिला कलेक्टर के मंशानुरूप क्षेत्र के विकास के लिये सदैव तत्पर रहूंगी। वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में अमन चैन रहे और निर्वाचन का कार्य शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए अनुविभाग के अधिकारियों कर्मचारियों सहित क्षेत्र की जनता के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा।
यूं तो खरसिया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के दायित्व कांटों भरे ताज से कम नहीं फिर भी उम्मीद से दुनिया चल रहा है युवा अधिकारी की नियुक्ति से क्षेत्र की जनता में उम्मीद जगी है कि पेंडिंग राजस्व मामलों का जल्द निपटारा होने के साथ-साथ भव्य तहसील कार्यालय का गुणवत्तापूर्ण निर्माण,क्षेत्र में हो रहे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में कारगर कदम उठाएगी ।
वहीं रामवनपथ गमन क्षेत्र के आबोहवा को दूषित करने वाले उद्योग घरानों के मनमाने रवैए पर भी अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण योगदान होगा इन्हीं उम्मीदों के साथ…