छत्तीसगढ़रायगढ़

ऑपरेशन मुस्कान में घरघोड़ा पुलिस दस्तयाब की गुम बालिका….

बालिका को भगाकर ले जाने वाला युवक पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार, भेजा गया रिमांड पर…

रायगढ़ ।  दिनांक 26.12.2020 को थाना घरघोड़ा में किशोरी के गुम रिपोर्ट पर अप.क्र. 304/2020 धारा 363 IPC अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज कर बालिका की पतासाजी की जा रही थी । घरघोड़ा पुलिस को विवेचना दरम्यान पता चला कि फरसू चौहान निवासी बरखुरिया, थाना लैलूंगा द्वारा बालिका को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । घरघोड़ा पुलिस संदेही के घर में दबिश दिया गया था परन्तु संदेही व बालिका दोनों का पता नहीं चला । घरघोड़ा टी.आई. अमित सिंह संदेही व बालिका के गांव आने अथवा कहीं देखे जाने पर सूचना देने मुखबिर लगाया गया था । मुखबिर द्वारा ग्राम झिंगोल, तमनार में बालिका को फरसू चौहान एक मकान में रखे रहने की जानकारी दिया । थाना प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा के हमराह स्टाफ ग्राम झिंगोल भेजा गया, जहां से बालिका को थाना लाया गया है । बालिका बताई कि दिसम्बर 2019 में गांव के मेला में फरसूराम से जान पहचान हुआ था, दोनों एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे । दिनांक 19.12.2020 को फरसूराम शादी करूंगा कहकर अपने साथ भगाकर ले गया और कई दिनांक तक इधर-उधर घूमाता रहा, कुछ दिनों पहले झिंगोल के मकान में आकर रह रहे थे, बालिका के कथन, मुलाहिजा उपरांत प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि 4, 6 पास्को एक्ट जोड़ी गई है तथा आरोपी फरसूराम चौहान पिता अमरसाय चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी बरखुरिया थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!