अर्चना अग्रवाल ने मायुम का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुनाव जीतकर रचा इतिहास



अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के वर्ष 2021 में आयोजित राष्ट्रीय चुनाव में जहां लगभग सभी प्रमुख पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ, किंतु राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जोन क्रमांक- 4 के पद पर पूरे मंच निर्वाचन में एक ही महिला उम्मीदवार के होने के बावजूद यहां निर्वाचन की नौबत आ गई, किंतु इसके बावजूद श्रीमति अर्चना अग्रवाल ने सारी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं उड़ीसा प्रांत की सभी शाखाओं से सहयोग प्राप्त कर लोगों को समर्थन करने का आग्रह किया, जिस पर लोगों ने एक नारी शक्ति के रूप में सशक्त उम्मीदवार अर्चना अग्रवाल को अपना सहयोग देकर उसे विजयी बनाया, वही अर्चना गर्ग की जीत पर छत्तीसगढ़ की विभिन्न शाखाओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। अर्चना अग्रवाल की जीत में अहम योगदान रहा सुनील अग्रवाल टोनी सुनील अग्रवाल बॉबी रोहणी सुल्तानिया मुकेश गर्ग अमर अग्रवाल अंशुल गोयल प्रशान्त ग़ांधी रिंकू अग्रवाल भवंत अग्रवाल रमेश अग्रवाल नरेश अग्रवाल ओडिशा मुकेश गर्ग जगदीश मित्तल प्रहलाद बंसल रीना बसना ज्योति रायपुर प्रार्थना खंडेलवाल प्रीति अग्रवाल रजनी अग्रवाल सहित ओडिशा छत्तीसगढ़ के सभी मंच साथियों का सहयोग सराहनीय रहा।




