रायगढ। कोरोना के बढ़ते वायरस की संक्रमण को देखते हुए ऑक्सीजन लेवल जांच वाले पल्स ऑक्सिमीटर की मांग बढ़ी है। इस बीच इसे तय कीमत से अधिक में बेचे जाने की बातें सामने आयी।
कलेक्टर भीम सिंह को जब इस बात की शिकायत मिली तो उन्होने सभी एसडीएम को मेडिकल स्टोर्स की जांच कर अधिक दामों पर पल्स ऑक्सिमीटर बेचने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में नायब तहसीलदार विक्रांत सिंह राठौर ने आज गांधी प्रतिमा के पास स्थित विकास मेडिकल स्टोर प्रो.सूरज प्रकाश सलूजा के दुकान में एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर पल्स ऑक्सीमीटर खरीदने भेजा। जहां व्हाईट प्लस ऑक्सीमीटर को 1900 रुपये में बेचते पाया गया। दुकानदार को बिल प्रस्तुत करने कहा गया उपरोक्त बिल में होल सेलर से 1200 रुपये तथा जीएसटी 12 प्रतिशत कुछ 1344 रुपये के क्रय किया जाना पाया गया। मेडिकल दुकानदार पर इस प्रकार पल्स ऑक्सिमीटर के लिये मुनाफाखोरी करने पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया।