जिले में कोविड संक्रमण से रोकथाम,प्रयासों,आगे की तैयारियों की समीक्षा की उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने आज विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोविड संक्रमण से निपटने व इसके रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों
व आगे की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में तेजी से ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों में भी कोविड के लिये आरक्षित बेड की संख्या बढ़ाएं जाएँ। उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन बेड की संख्या जल्द बढ़ाकर 1 हजार करनी है। इसके लिये जरुरी मैन पॉवर की ड्यूटी कोविड अस्पतालों में लगाई जाये। पीपीई किट, मास्क व अन्य सुरक्षा सामग्री की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था रखी जाये। उन्होंने डॉक्टर्स से कहा कि मरीजों से बात-चीत कर लगातार उनका मनोबल बढ़ाएं। इसके साथ ही होम आइसोलेटेड मरीजों का नियमित फॉलोअप करें। जिससे उनके स्वास्थ्य की नियमित ट्रैकिंग हो और यदि उसे जरुरत हो तो उसकी स्थिति गंभीर होने से पहले समय से उसे अस्पताल में भर्ती किया जा सके। उन्होंने शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार लक्षणयुक्त मरीजों को दिए जाने वाले दवाई की किट तैयार करवा कर उसे बंटवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने जिले में संचालित कोविड हॉस्पिटल्स एवं उनमें तैयार किये गए आईसीयूए ऑक्सीजन व नार्मल बेड की जानकारी ली। उन्होंने कोविड अस्पतालों में तेजी से ऑक्सीजन बेड बढ़ाने और ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाकर 1000 करनी है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि जिले में वर्तमान में सभी अस्पताल वार संचालित सभी प्रकार के बेड्स की जानकारी दी। केआइटी में 100 ऑक्सीजन बेड संचालित है तथा 200 बेड और बढ़ाये जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में 200 ऑक्सीजन बेड संचालित हैं। ग्राउंड फ्लोर में 60 बेड और बढाने के साथ टॉप फ्लोर पर भी बेड तैयार करने की दिशा में काम हो रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों लोइंग में 30, लैलूंगा में 25, सारंगढ़ में 50 ऑक्सीजन बेड तैयार किये जा रहे हैं, जो जल्द शुरू होने जा रहे हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों को भी शासन के निर्देशानुसार उनके पास उपलब्ध बेड का 50 प्रतिशत बेड कोविड उपचार के लिये आरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। तमनार के जिंदल अस्पताल को अधिग्रहित किया जा रहा है। पूंजीपथरा में भी 150 बेड का कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है। गंभीर मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज व एमसीएच हॉस्पिटल में वेंटीलेटर की व्यवस्था भी की गयी है। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने वेंटीलेटर की संख्या भी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सा सामाग्री व उपकरणों तथा मैन पावर के लिए डीएमएफ की राशि का उपयोग करने के लिए कहा। जिला प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर्स के लिए फ्लोमीटर की मांग पर इसकी व्यवस्था जल्द करवाने की बात कही।
उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने जिले में रेमडेसिविर की सप्लाई व उसकी वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने आपूर्ति के अनुसार जरुरतमंद मरीजों को रेमडेसिविर सीधे अस्पतालों में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सीसीटीवी लगाने का कार्य जल्द पूरा करने के लिए कहा। इलाज कर रहे डॉक्टर्स को वार्डों में मरीजों का लगातार हौसला बढ़ाते रहने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि मनोबल बढऩे से मरीज भी जल्दी स्वस्थ होते हैं। उच्च शिक्षा मंत्री पटेल ने कोविड हॉस्पिटल्स में कार्यरत डॉक्टर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि बेड बढ़ाने के साथ ही डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की संख्या बढाई जाये। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न शासकीय अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सकों को कोविड हॉस्पिटल में तैनात किया गया है। इसके साथ ही शासन स्तर से 20 चिकित्सकों की पदस्थापना की गयी है जो जल्द ज्वाइन करने वाले हैं। नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने जिले में संचालित नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं की ड्यूटी लगाई जा रही है। वार्डबॉय, सफाई कर्मचारी व ऑक्सीजन सिलेंडर हैंडल करने के लिये हमाल भी तैनात किये गए हैं। स्टाफ बढ़ाने के लिये नए पदों के विज्ञापन जारी किये जा रहे हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों के खानपान की जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरी सलाह पर मरीजों की स्थिति के अनुसार लिक्विड डाइट को भी उनके भोजन में शामिल करने के लिए कहा।
वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस बैठक में विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, विधायक धरमजयगढ़ लालजीत सिंह राठिया, विधायक सारंगढ़ श्रीमति उत्तरी गनपत जांगडे, विधायक लैलूंगा श्री चक्रधर सिंह सिदार, महापौर नगर निगम रायगढ़ श्रीमति जानकी काटजू, कलेक्टर भीम सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, सीएमएचओ डॉ एस.एन.केसरी व मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ.यास्मीन खान, मेडिकल कॉलेज सुपरिंटेंडेंट डॉ मनोज मिंज, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय शामिल हुए।